जगदलपुर: बस्तर की ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर के जीर्णोद्धार का कार्य जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. दलपत सागर में फैले जलकुंभी को हटाने एक्वेटिक वीड हारवेस्टर मशीन से सफाई अभियान भी शुरू कर दी गयी है. अब जल्द ही यहां नौकायान की शुरुआत करने की तैयारी चल रही है. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने दलपत सागर का निरीक्षण करने के साथ मछुआ समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और दलपत सागर के सौंदर्यकरण में सहयोग देने की अपील की.
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि हार्वेस्टर मशीन से लगभग 7 एकड़ सागर की सफाई हो चुकी है और यहां अब पर्यटकों के लिए जल्द ही नौकायान की शुरुआत की जा रही है. इससे बस्तरवासियों के साथ-साथ बाहर से बस्तर घूमने आए पर्यटक भी नौकायान का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा कलेक्टर मे बताया कि आने वाले दिनों में यहां पर नौकायान की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकेगी.
बस्तर के रियासत कालीन तालाब में पसरी गंदगी, भू-माफिया भी हैं एक्टिव, प्रशासन ले रहा चैन की नींद
पर्यटक नाइट चौपाटी का लुत्फ भी उठा सकेंगे
वहीं कलेक्टर ने मछुआ समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग करने की अपील की है, ताकि दलपत सागर में सफाई व्यवस्था बनी रहे. कलेक्टर ने बताया कि नौकायान के साथ-साथ दलपत सागर में नाईट चौपाटी की भी शुरुआत की जा रही है, जिससे यहां पर्यटक दलपत सागर का लुत्फ उठाने के साथ ही नाइट चौपाटी का लुत्फ भी उठा सकेंगे और बच्चों के लिए गार्डन भी बनाने की तैयारी की जा रही है.
7 से 8 करोड़ की लागत से दलपत सागर का होगा सौंदर्यीकरण
कलेक्टर ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री के हाथों दलपत सागर में नौकायान का लोकार्पण किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. इसके अलावा लगभग 7 से 8 करोड़ की लागत से दलपत सागर के सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा ताकि इस ऐतिहासिक सरोवर को उसके मूल रूप में लाया जा सके.