जगदलपुर : बस्तर में हुई पत्रकारों के हमले को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. पहले बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोला. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. वहीं अब भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी पत्रकारों के साथ खड़े रहने की बात कहते हुए गृहमंत्री का पुतला फूंका.bjym opposes attack on journalists in Bastar
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल : युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि '' पहले अपराधिक तत्वों द्वारा महिलाओं और व्यापारियों के ऊपर घटनाएं होती थी. लेकिन अब पत्रकार भी ऐसे ही घटनाओं से पीड़ित हैं. जो बेहद गंभीर विषय है. जिस पर कांग्रेस सरकार के सारे जनप्रतिनिधि मौन बैठे हैं. भारतीय युवा मोर्चा ऐसी घटनाओं की कड़ी शब्दों में निंदा करती है. नशीली दवाइयों का व्यापार काफी सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से नाबालिग युवाओं ने इसके चपेट में आने से अपराध भी काफी बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब पत्रकार इन नशीली दवाइयों के सेवन करने वालों का शिकार बन रहे हैं. अगर कानून व्यवस्था नहीं सुधरती है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होता है तो आने वाला समय में युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा.''Jagdalpur putla dahan