जगदलपुर : गोल बाजार चौक में पुतला दहन करने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि '' भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिन-ब-दिन बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं को रास नहीं आ रहा है. जिसके चलते आए दिन कांग्रेस के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने से अन्य दुश्मन देशों को हंसने का मौका मिलता आया है. इसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.''
पवन खेड़ा के आगमन का विरोध : अविनाश के मुताबिक ''कांग्रेस पार्टी का बचा कुचा जनाधार भी अब ऐसे अभद्र टिप्पणी करने वाले पवन खेड़ा जैसे नेता कम कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता खुद ही कांग्रेस मुक्त भारत बनाने वाले हैं. भारत देश की जनता ऐसे नेताओं वाली पार्टी को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगी जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हैं. कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में कदम ना ही रखें तो अच्छा होगा.'' मीडिया के माध्यम से उन्होंने मांग किया है कि ''कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. नहीं तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान कांग्रेसी नेता के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.''
ये भी पढ़ें- बस्तर में पीएम आवास की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
पीएम मोदी के पिता पर की थी टिप्पणी : आपको बता दें कि पवन खेड़ा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम गलत लिया था. वहीं जब बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी तो भी अपनी गलती के लिए किसी भी तरह का खेद प्रकट नहीं किया. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले पवन खेड़ा के खिलाफ भाजपा उग्र हो गई है. साथ ही साथ पूरे देश में पवन खेड़ा के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है.