बस्तरः जगदलपुर में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए शेष बचे 6 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी है. वहीं पार्टी ने दिग्गज नेता अविनाश श्रीवास्तव और रजनीश पाणिग्रही का टिकट काट दिया है और पाणिग्रही के जगह नए चेहरे को इस बार मौका दिया है.
बीजेपी ने शहर के 48 वार्डों में से 42 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किया था और बाकी बचे वार्डों के लिए दावेदारों के बीच खींचतान चल रही थी. जिसके प्रत्याशियों के चयन के लिए हाईकमान को सूची भेजा गया था.
15 साल पुराने पार्षद को मिला टिकट
शहर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता संजय पांडे और युवा मोर्चा के नेता अविनाश श्रीवास्तव के बीच खींचतान चल रहा था. इस पर पार्टी के आलाकमान ने संजय पांडेय को एक बार फिर टिकट दिया है और विश्वास जताया है. बता दें संजय पांडेय 15 सालों से श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं.
सभी वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी
हालांकि नये चेहरों को मौका मिलने से भाजपा के पूर्व पार्षद और नेताओं में नाराजगी देखने को मिली रही है, लेकिन देर रात ही उन्हें पदाधिकारियों ने मना लिया. बीजेपी के अंतिम सूची जारी होने के बाद अब जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही 48 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.