जगदलपुर: शहर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर से एनएमडीसी चौक तक सड़क की बदहाली को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बीजेपी ने शहर के अग्रसेन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर निगम सरकार पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर निगम ने पूरे सड़क की हालत खराब कर दी है. इससे गीदम रोड के रहवासियों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता संजय पांडे ने बताया कि, दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी चौक तक बनाई जा रही सड़क जगदलपुर को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले से जोड़ती है. भाजपा शासनकाल में इस सड़क को प्रगति पथ का नाम दिया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पिछले 1 साल से मरम्मत कार्य कर रही है.
पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में सालों से नहीं है अंडर ग्राउंड सीवरेज सिस्टम, लोगों को हो रही परेशानी
जनता के पैसों का कर रहे गलत इस्तेमाल
संजय पांडे ने कहा कि बिना प्लानिंग के सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम ने सड़क को दोनों तरफ से खोद दिया है. संजय पांडे ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण के नाम पर निगम सरकार और विभाग के अधिकारी जनता के पैसों दुरुपयोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सड़क बनाने और पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़क के दोनों ओर की दुकानों को तोड़ दिया गया है. बिना तालमेल के सड़क का काम कराए जाने से सड़क और भी संकरी हो गई है.
सेहत पर पड़ रहा बुरा असर
संजय पांडे ने कहा कि सड़क के चारों ओर धूल की पट्टी बन गई है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन इसे लेकर आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.