बस्तर: जगदलपुर में भी भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसान विरोधी नीतियां चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. शहर के सिरहासार चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताया. प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- जशपुर: भाजपा ने किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना, कहा- धोखा दे रही कांग्रेस सरकार
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सिराहासार चौक पर आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छल किया है. घोषणा पत्र में किसानों को जो लुभावने वादे कांग्रेस ने किए थे, उसे पूरा करने की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता पाने के लिए वायदे तो कर दिए और किसानों को गुमराह कर सत्ता पर आ भी गए, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे भूलकर किसानों के साथ छल करने का काम किया.
एक भी वादा पूरा नहीं हुआ
![BJP protest against congress government in jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-03-bjpdharna-avb-7205404_07102020201222_0710f_1602081742_764.jpg)
किरण देव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जितने भी लोक लुभावने वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार में बस्तर के किसान भी परेशान हैं. न तो पिछले साल उनका पूरा धान खरीदा गया और न ही अब तक पूरा बोनस का पैसा सरकार ने किसानों को दिया है. किरण देव ने कहा कि भाजपा अपने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भूपेश सरकार से मांग की है कि इस साल धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू किया जाए और अपने वादे के मुताबिक सरकार किसानों का एक-एक धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे, नहीं तो भाजपा का धरना-प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.