प्रदेश सरकार के खिलाफ आज वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बेमेतरा जिला भाजपा द्वारा नगर के पुराने बस स्टैंड चौक में धरना प्रदर्शन किया गया. राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है.
सरकार किसानों के साथ छल कर रही है, कर्जमाफी का वादा कर किसानों को छला जा रहा है. किसान बैंक से डिफाल्टर हो रहे है और उन्हें नई फसल के लिए कर्ज नहीं मिल रहा है. सरप्लस बिजली वाले राज्य में भीषण गर्मी में भी बिजली कटौती की जा रही है.
धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवदेश चंदेल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा समेत भाजयुमो कार्यकर्ता, जिला महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद रहे.