कोंडागांव: बलिराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नाम बदले जाने के फैसले का विरोध हो रहा है. कोंडागांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले के खिलाफ सीएम बघेल और बस्तर सांसद दीपक बैज का विरोध किया.
आपको बता दें कि बघेल सरकार ने बलिराम मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर शहीद महेंद्र कर्मा चिकित्सालय डिमरापाल कर दिया है. इस मुद्दे पर कोंडागांव बीजेपी मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने बघेल सरकार पर हमला बोला. सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने बस्तर संभाग के एकमात्र मेडिकल कालेज का निर्माण बस्तर के विकासपुरुष स्व. श्री बलिराम कश्यप जी की स्मृति में करवाया था. उसका भी बस्तर सांसद दीपक बैज और प्रदेश सरकार ने नाम बदल दिया. जिससे बस्तर के आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
महासमुंद: 122 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का भुगतान अटका, बीजेपी ने किया प्रदर्शन
अस्पताल का नाम बदले जाने का विरोध
बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के आदेशानुसार भाजपा मंडल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यहां की जनता के भोलेपन का फायदा उठा रही है. साथ ही निवेदन करते हुए कहा की सरकार एक नया और बड़े अस्पताल का निर्माण कराए. जिसका नाम शहीद महेंद्र कर्मा रखे हम उसका स्वागत करेंगे.भाजपा जिला महामंत्री आकाश मेहता, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी, नवल मरकाम, विजय पोया, नवदीप सोनी समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.