बस्तरः भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने 7 जिलों के जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नवनियुक्त मोर्चा पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी की जानकारी दी गई.
अनुसूचित जनजाति भाजपा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने पत्रकारों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पार्टी के ग्राफ को बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर और ग्राम स्तर तक कैसे पहुंचेंगे. इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई है. आगामी 2 सालों में होने वाले चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा.
बस्तर परिवहन संघ चुनाव: एकता पैनल के प्रत्याशियों ने गीदम में किया प्रचार-प्रसार
खुलासा करने से किया इनकार
रणनीति का खुलासा करने से प्रदेश अध्यक्ष ने फिलहाल इनकार किया है. अनुसूचित जाति-जनजाति के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में किन इलाकों में सबसे ज्यादा भाजपा को नुकसान हुआ उसकी समीक्षा की. बैठक में प्रदेश के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.