जगदलपुर: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही इसके उल्लंघन की भी शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं. गुरुवार भाजपा के कार्यकर्ताओं और भाजयुमो के पदाधिकारियों ने कोर्ट चौक पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला जलाया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में आचार संहिता लागू कर दिया है. लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुतला दहन कर दिया.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि उन्हें भाजपा की ओर से पुतला दहन की कोई सूचना नहीं दी गई थी. भाजपा के पदाधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जिसके चलते पुलिस ने बोधघाट थाने में भाजयुमो के 15 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 ,148, 150 और 250 के तहत नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है.
जिले में पहला मामला
पुलिस ने बताया कि आचार संहिता के उल्लघंन का जिले में ये पहला मामला है. दोबारा ऐसे आचार सहिंता का उल्लंघन न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किए जाएंगे.
मंत्री के विवादित बयान पर भड़के कार्यकर्ता
दरअसल जयसिंह अग्रवाल द्वारा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के उपनाम को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट चौक में मंत्री का पुतला जलाया.