ETV Bharat / state

जगदलपुर: जवाहर नगर वार्ड में पसरी गंदगी, बीजेपी पार्षद ने निगम पर लगाया अनदेखी का आरोप

जगदलपुर नगर निगम के कई इलाकों में इन दिनों गंदगी पसरी हुई है. शहर की समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर पार्षद धनसिंह नायक नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Councilor Dhan Singh Nayak performed a one-day sit-in
पार्षद धनसिंह नायक ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धनसिंह नायक ने नगर निगम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पार्षद का आरोप है कि नगर निगम सफाई व्यवस्था में अनदेखी और वार्ड में भेदभाव पूर्ण कार्य करा रहा है. पार्षद ने कहा कि 14 अक्टूबर को उनके द्वारा निगम आयुक्त को लिखित पत्र के माध्यम से शहर की चौक चौराहों, गली गलियारों की गंदगी से अवगत कराया था, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पार्षद धनसिंह नायक ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

पार्षद का कहना है कि इधर नगर निगम अपने स्वच्छता के ढोल पीटने में लगा हुआ है. वहीं पूरा शहर गंदगी से पटा पड़ा हुआ है. शहर की समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. पार्षद ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. हालांकि की इस धरने में कोरोना काल को देखते हुए पार्षद ने अकेले ही धरना प्रदर्शन करना मुनासिब समझा. पार्षद ने कहा कि निगम स्वच्छता पखवाड़ा का ढोल बजा रहा है. जगह-जगह भूमिपूजन किए जा रहे हैं, लेकिन शहर में जगह-जगह कचरा पसरा हुआ है. इसे उठाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.

बस्तर: राम वन गमन पथ में शामिल होने के बाद बदलेगी ऐतिहासिक दलपत सागर की तस्वीर

जल आवर्धन योजना के नाम पर खोदा गया गड्ढा

जल आवर्धन योजना के नाम पर गड्ढा खोद दिया गया है. बेतरतीब ढंग से खोदे गए गड्ढे की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं निगम के अफसर कमीशन लेने में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्षदों के वार्ड में भेदभाव नीति से कार्य हो रहा है. किसी भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा. पार्षद ने आरोप लगाया कि कई वार्डाें में अभी तक विकास कार्यों का खाता भी नहीं खुला, जबकि पार्षदों को शपथ लिए एक साल का समय निकल चुका है.

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

पार्षद धनसिंह नायक ने आरोप लगाया कि एक वर्ष बीतने को है, लेकिन उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. पूरा निगम अमला भूमिपूजन में लगा हुआ है. वहीं हर एक वार्ड की गलियों में गंदगी पसरने से लगी है. अफसर बेलगाम होकर मनमर्जी करने में जुटे हुए हैं. अगर 7 दिन में समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो उन्होंने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

जगदलपुर: जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धनसिंह नायक ने नगर निगम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पार्षद का आरोप है कि नगर निगम सफाई व्यवस्था में अनदेखी और वार्ड में भेदभाव पूर्ण कार्य करा रहा है. पार्षद ने कहा कि 14 अक्टूबर को उनके द्वारा निगम आयुक्त को लिखित पत्र के माध्यम से शहर की चौक चौराहों, गली गलियारों की गंदगी से अवगत कराया था, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पार्षद धनसिंह नायक ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

पार्षद का कहना है कि इधर नगर निगम अपने स्वच्छता के ढोल पीटने में लगा हुआ है. वहीं पूरा शहर गंदगी से पटा पड़ा हुआ है. शहर की समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. पार्षद ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. हालांकि की इस धरने में कोरोना काल को देखते हुए पार्षद ने अकेले ही धरना प्रदर्शन करना मुनासिब समझा. पार्षद ने कहा कि निगम स्वच्छता पखवाड़ा का ढोल बजा रहा है. जगह-जगह भूमिपूजन किए जा रहे हैं, लेकिन शहर में जगह-जगह कचरा पसरा हुआ है. इसे उठाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.

बस्तर: राम वन गमन पथ में शामिल होने के बाद बदलेगी ऐतिहासिक दलपत सागर की तस्वीर

जल आवर्धन योजना के नाम पर खोदा गया गड्ढा

जल आवर्धन योजना के नाम पर गड्ढा खोद दिया गया है. बेतरतीब ढंग से खोदे गए गड्ढे की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं निगम के अफसर कमीशन लेने में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्षदों के वार्ड में भेदभाव नीति से कार्य हो रहा है. किसी भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा. पार्षद ने आरोप लगाया कि कई वार्डाें में अभी तक विकास कार्यों का खाता भी नहीं खुला, जबकि पार्षदों को शपथ लिए एक साल का समय निकल चुका है.

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

पार्षद धनसिंह नायक ने आरोप लगाया कि एक वर्ष बीतने को है, लेकिन उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. पूरा निगम अमला भूमिपूजन में लगा हुआ है. वहीं हर एक वार्ड की गलियों में गंदगी पसरने से लगी है. अफसर बेलगाम होकर मनमर्जी करने में जुटे हुए हैं. अगर 7 दिन में समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो उन्होंने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.