जगदलपुर: भाजपा के बस्तर जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया अपने 5 दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. प्रवास के पहले दिन उन्होंने जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही धान खरीदी के मुद्दे को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल बस्तर समेत पूरे प्रदेश में धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसको लेकर भाजपा लगातार प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. एक बार फिर 13 जनवरी को विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है.
13 और 22 जनवरी को भाजपा करेगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते आ रही है, 13 जनवरी के बाद आगामी 22 जनवरी को एक बार फिर मंडल स्तर पर भाजपा प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें: 'मेरा धान-मेरा अभियान' की छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की शुरुआत
बारदाने के लिए बस्तर के किसान हो रहे परेशान
जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है जबकि भूपेश सरकार की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बारदानों का आर्डर ही नहीं दिया गया है. सरकार किसानों को बारदाने खुद खरीदने के लिए कह रही है. जिसके एवज में 15 रुपये उन्हें देने निर्धारित किया है जबकि किसान बाजार से 40 से 45 रुपये में बारदाने खरीद रहे है, जिसको लेकर किसान काफी परेशान है.
बोरी खरीद धान बेचने को मजबूर है किसान
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में सिर्फ जनता को भ्रमित किया है. यही वजह है कि अब किसान अपना धान बेचने के लिए बारदाने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. किसान महंगे दामों में बाहर से बोरी खरीद कर धान बेचने के लिए मजबूर हो रहे है.
किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी भाजपा
लोकेश कावड़िया ने कहा कि आगामी 13 जनवरी को विधानसभा स्तर पर भाजपा किसानों के साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी. उसके बाद 22 जनवरी को भी मंडल स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.