ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ टूरिज्म वाले मोटल्स के निजीकरण का विरोध , बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप - bastar latest news

छत्तीसगढ़ के पर्यटन विभाग ने सरकारी मोटल्स को लीज पर देने का फैसला किया है.जिसे लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. जहां एक तरफ स्थानीय मोटल्स को प्राइवेट हाथों में देने को अच्छा फैसला बता रहे हैं.वहीं बीजेपी ने कांग्रेस (BJP accuses Congress)पर गंभीर आरोप लगाए हैं.bastar latest news

छत्तीसगढ़ टूरिज्म वाले मोटल्स के निजीकरण का विरोध
छत्तीसगढ़ टूरिज्म वाले मोटल्स के निजीकरण का विरोध
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर के पर्यटन स्थलों में मोटल की शुरुआत की गई. ताकि सरकार को पर्यटन से कुछ आमदनी मिल (motels in tourist places of Chhattisgarh ) सके. लेकिन चित्रकोट में पर्यटन विभाग (Chhattisgarh Tourism Department) के मोटल हाथी के सफेद दांत साबित हो रहे (Bastar Chitrakot Motel) हैं.इसके अलावा तीरथगढ़ के नजदीक बनाया गया मोटल शुरू होने से पहले ही जर्जर हो गया है. पर्यटन विभाग ने अब इसे संचालित करने से किनारा करते हुए इसे निजी हाथों में देने की तैयारी कर ली है.

छत्तीसगढ़ टूरिज्म वाले मोटल्स के निजीकरण का विरोध , बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

कैसे दिया गया ठेका : कांग्रेस सरकार ने 30 साल की लीज पर कंपनी को यह ठेका दे दिया है. जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे पहले महिला स्व सहायता समूह को इसे संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. महिला समूह भी इसे नहीं संभाल पाई और इससे पीछे हट गई. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने इसे लीज पर देने का फैसला किया और 10 साल की लीज पर टेंडर शुरू किया. लेकिन इसमें लोगों ने रुचि नहीं दिखाई.जिसके बाद लीज की अवधि 30 साल के लिए बढ़ाई गई. जिसमें कंपनियों ने हिस्सा लिया.

मोटेल से आय कमाना है लक्ष्य : वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि ''मोटल को प्राइवेट करने से अच्छी सुविधा के साथ उसकी देख रेख और शासन को इससे अच्छा आय भी मिल सकेगा.'' वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया (BJP accuses Congress) है कि ''कांग्रेस के लोग कहते है कि मोदी जी देश बेच रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार अब पर्यटन स्थलों में बने मोटल बेच रही है.राज्य सरकार पहले से ही उधारी में है और धीरे-धीरे सभी शासकीय संस्था को सरकार गिरवी रख देगी.''bastar latest news

जगदलपुर : बस्तर के पर्यटन स्थलों में मोटल की शुरुआत की गई. ताकि सरकार को पर्यटन से कुछ आमदनी मिल (motels in tourist places of Chhattisgarh ) सके. लेकिन चित्रकोट में पर्यटन विभाग (Chhattisgarh Tourism Department) के मोटल हाथी के सफेद दांत साबित हो रहे (Bastar Chitrakot Motel) हैं.इसके अलावा तीरथगढ़ के नजदीक बनाया गया मोटल शुरू होने से पहले ही जर्जर हो गया है. पर्यटन विभाग ने अब इसे संचालित करने से किनारा करते हुए इसे निजी हाथों में देने की तैयारी कर ली है.

छत्तीसगढ़ टूरिज्म वाले मोटल्स के निजीकरण का विरोध , बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

कैसे दिया गया ठेका : कांग्रेस सरकार ने 30 साल की लीज पर कंपनी को यह ठेका दे दिया है. जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे पहले महिला स्व सहायता समूह को इसे संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. महिला समूह भी इसे नहीं संभाल पाई और इससे पीछे हट गई. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने इसे लीज पर देने का फैसला किया और 10 साल की लीज पर टेंडर शुरू किया. लेकिन इसमें लोगों ने रुचि नहीं दिखाई.जिसके बाद लीज की अवधि 30 साल के लिए बढ़ाई गई. जिसमें कंपनियों ने हिस्सा लिया.

मोटेल से आय कमाना है लक्ष्य : वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि ''मोटल को प्राइवेट करने से अच्छी सुविधा के साथ उसकी देख रेख और शासन को इससे अच्छा आय भी मिल सकेगा.'' वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया (BJP accuses Congress) है कि ''कांग्रेस के लोग कहते है कि मोदी जी देश बेच रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार अब पर्यटन स्थलों में बने मोटल बेच रही है.राज्य सरकार पहले से ही उधारी में है और धीरे-धीरे सभी शासकीय संस्था को सरकार गिरवी रख देगी.''bastar latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.