ETV Bharat / state

Jagdalpur : हेलमेट होता तो बच जाती जान, बाइक की टक्कर से दो की मौत

जगदलपुर के बोरपदर गांव में दो बाइक आपस में टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों ने दम तोड़ दिया. आसना में कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में दो युवकों ने जान गंवाई है.

Jagdalpur latest news
बाइक की टक्कर में दो की मौत
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर जिले के बोरपदर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. शादी समारोह से वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है.

कैसे हुई दुर्घटना : कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि ''बीती रात 9 बजे कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद दो व्यक्ति वापस कोलचुर की ओर लौट रहे थे. टिकरालोहंगा सरकारी चावल गोदाम में काम करने के बाद दो व्यक्ति किंजोली गुड़ापारा लौट रहे थे. इसी बीच बोरपदर हाईस्कूल के सामने दोनों मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी.''

परिजनों को सौंपा गया शव : सड़क हादसे की जानकारी लगते ही 108 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान दोनों मोटरसाइकिल के चालकों ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. बस्तर जिले के सबसे बड़े डिमरापाल अस्पताल में घायल शख्स का इलाज जारी है. मृत व्यक्ति नेहरू कोलचुर का निवासी है. वहीं राजेंद्र किंजोली बकावंड का रहने वाला था. दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद पार्थिव देह को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जगदलपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर


क्यों हुई मौतें : आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के दौरान मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था. यही कारण है कि उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है. इससे पहले भी जगदलपुर के आसना में हुए सड़क हादसे में भी दो युवकों की मौत हो गई थी. सड़क हादसे में युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई थी. जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी. बस्तर जिले में लगातार सड़क हादसे की वजह से मौतें हो रही है. इसके बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का इस्तेमाल करते नजर नहीं आ रहे हैं.

जगदलपुर : बस्तर जिले के बोरपदर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. शादी समारोह से वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है.

कैसे हुई दुर्घटना : कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि ''बीती रात 9 बजे कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद दो व्यक्ति वापस कोलचुर की ओर लौट रहे थे. टिकरालोहंगा सरकारी चावल गोदाम में काम करने के बाद दो व्यक्ति किंजोली गुड़ापारा लौट रहे थे. इसी बीच बोरपदर हाईस्कूल के सामने दोनों मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी.''

परिजनों को सौंपा गया शव : सड़क हादसे की जानकारी लगते ही 108 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान दोनों मोटरसाइकिल के चालकों ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. बस्तर जिले के सबसे बड़े डिमरापाल अस्पताल में घायल शख्स का इलाज जारी है. मृत व्यक्ति नेहरू कोलचुर का निवासी है. वहीं राजेंद्र किंजोली बकावंड का रहने वाला था. दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद पार्थिव देह को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जगदलपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर


क्यों हुई मौतें : आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के दौरान मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था. यही कारण है कि उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है. इससे पहले भी जगदलपुर के आसना में हुए सड़क हादसे में भी दो युवकों की मौत हो गई थी. सड़क हादसे में युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई थी. जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी. बस्तर जिले में लगातार सड़क हादसे की वजह से मौतें हो रही है. इसके बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का इस्तेमाल करते नजर नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.