जगदलपुरः चित्रकोट उपचुनाव में आज प्रचार के अंतिम दिन सभी दल चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश से प्रचार करते दिखे. सभी दलों के दिग्गज नेता इस समय बस्तर में ही मौजूद हैं. प्रचार के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया था, जिसका अब सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम के पक्ष में समर्थन मांगने बस्तर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोहंडीगुडा ब्लॉक के मारडूम और कुरेंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया.
प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे 'CM'
चित्रकोट उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्यशी के पक्ष में समर्थन मांगने बस्तर पहुंचे. साथ ही दो सभाओं को संबोधित किया. सभा में उन्होंने सरकार की 11 महीनों के काम का उल्लेख किया. इसके अलावा क्षेत्र के विकास का वादा किया. इस दौरान भाजपा के लगभग 48 युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए.
बयान पर किया पलटवार
उपचुनाव में प्रचार करने के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह बस्तर पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी को सद्बुद्धि देने का बयान दिया था. जिसपर मुख्यमंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'बेहद दुख की बात है कि रमन सिंह जैसे व्यक्ति इस तरह का बयान दे रहे हैं, किसी के व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह की बातें करना भाजपा की आदत है और रमन सिंह भी इससे अछूते नहीं हैं. रमन सिंह को गिरती अर्थव्यवस्था पर जवाब देना चाहिए क्योंकि वे अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.'