ETV Bharat / state

Bharose ka Sammelan: पहले बस्तर में गोलियां चलती थीं, आज नौजवानों के गीत गूंजते हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंची. जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल हुई. सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों के लिए कई घोषणाएं कीं. इस दौरान राज्य सरकार के अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों को चेक बांटा गया. CM Adivasi Parab Samman Nidhi Scheme launched

Samman Nidhi Scheme launched in chhattisgarh
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में भूपेश सरकार ने "भरोसे का सम्मेलन" आयोजित किया. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले बस्तर में गोलियां चलती थी, आज नौजवानों के गीत गूंजते हैं. पहले बस्तर आने से लोग डरा करते थे. आज बस्तर में रोजगार और नवाचार दिख रहा है." कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने कहा कि "बस्तर की संस्कृति और छत्तीसगढ़ में हो रहे नवाचार की गूंज पूरी दुनिया में है. नेहरू जी और इंदिरा जी के दिल में बस्तर के लोगों के लिए विशेष सम्मान था." कार्यक्रम में उन्होंने धान खरीदी, लघु वनोपज के एमएसपी मॉडल और स्वास्थ्य मॉडल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ: "भरोसे का सम्मेलन" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की उपस्थिति में "मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" का शुभारंभ किया है. योजना आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से शुरु किया गयाव है. जिसके तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को हर साल 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने इस योजना के तहत 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रूपए की पहली किस्त के रूप में वितरित की गई.

"बस्तर आगे बढ़ रहा है": मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "यहां पर आदिवासियों की जमीनें छीन ली गयी थी. देश में पहला उदाहरण था, जब हमने लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीनें वापस कराने का काम किया. विकास के रास्ते पर हम चल रहे हैं, बस्तर आगे बढ़ रहा है. योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं. शिक्षा के माध्यम से फिर से बस्तर को आगे बढ़ाने का काम चल रहा है. इंदिरा गांधी आई थी, उन्होंने आदिवासियो को पट्टा दिया था. राहुल गांधी ने आदिवासियो को जमीन का पट्टा वापस दिलाया है. बस्तर के नौजवानों को रोजगार मिल रहा है."

यह भी पढ़ें: Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'

बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को किया संरक्षित: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "दंतेवाड़ा में आज डेनेक्स में कपड़े बनाए जा रहे हैं, ये कपड़े देश दुनिया में जा रहे हैं. हमारी बहनें काम कर रही हैं, आगे बढ़ रही हैं. हमारी सरकार ने लाखों परिवारों को वनाधिकार पट्टा देने का काम किया. यह सम्मेलन आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, माताओं, बच्चों, बस्तर और छत्तीसगढ़ के भरोसे का सम्मेलन है. मां दंतेश्वरी माई, बस्तर का दशहरा और यहां के आदिवासियों की संस्कृति बस्तर की पहचान है. बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में काम करते हुए हम देवगुड़ियों और घोटुलों का निर्माण कर रहे हैं. हमारी योजनाओं से वनांचल क्षेत्रों में किसानों और लघु वनोपज विक्रेताओं, तेंदूपत्ता संग्रहको में सम्पन्नता आई है.

"हम लोगों को अधिकार सम्पन्न बना रहे": मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि "हमने लोक पर्वों पर अवकाश की घोषणा की है. हमारी कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दे सकें और लोगों की विकास में भागीदारी हो. हम जूते, चप्पल और मोबाइल नहीं दे रहे, बल्कि आपकी जेब में सीधे पैसा डाल रहे हैं. ताकि आप जो चाहें वो खरीद सकें. हमने डेढ़ लाख करोड़ रूपए लोगों की जेब में डाले हैं. बैगा, पुजारी, गुनिया और भूमिहीनों को हम 7000 रूपए हर साल दे रहे हैं. सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हुए हम लोगों को अधिकार सम्पन्न बना रहे हैं.

"सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार": हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है. हमने किसानों का कर्जा माफ किया, इनपुट सब्सिडी और समर्थन मूल्य के साथ धान का 2500 रूपए दिलाने का वादा पूरा किया है. राजीव किसान न्याय योजना से किसानों को 9000 रूपए प्रति एकड़ देने का कार्य किया है. यही कारण है कि आज प्रदेश के लाखों परिवार उन्नति के रास्ते चल पड़ें हैं.

यह भी पढ़ें: इंदिरा की पोती प्रियंका को देखने बस्तर में उमड़ी लाखों की भीड़, सभी ने कांग्रेस पर जताया है भरोसा: सीएम भूपेश बघेल

"हर हाथ को मजबूत बनाने का कार्य किया": कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने भरोसे के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "मैं यहां पहली बार आई हूं, आप मुझे नहीं जानते. आप इसलिए आए हैं, क्योंकि आपका मेरे परिवार पर भरोसा है. यहां की कहानियों, आपकी संस्कृति, आपके संघर्ष के बारे में मैं बचपन से जानती हूं. मेरे घर के सदस्यों ने आपकी संस्कृति, संघर्षों और चुनौतियों को जाना है." उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यहां के लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की. और कहा कि "छत्तीसगढ़ में हर वर्ग खुशहाल है और आगे बढ़ रहा है. हमारी कांग्रेस की सरकार ने हर हाथ को मजबूत बनाने का कार्य किया है."

"बस्तर एक ब्रांड बन गया है": प्रियंका गांधी ने कहा कि "सार्वजनिक जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज भरोसा होता है. यहां जब मैं आई, तो एक बहन ने मेरे लिए सुबह से आइसक्रीम बना कर रखी थी. लेकिन जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मुझसे कहा कि आपको अभी मंच से बोलना है, आप ठंडी आइसक्रीम मत खाइए. ये एक बहन का भरोसा है, एक पल में मेरा उनसे रिश्ता बन गया. एक जगह की पहचान तीन चीजों से होती है- संस्कृति का सम्मान, लोगों का मान और सरकार द्वारा जनता का सम्मान. मुख्यमंत्री ने आप सभी से कहा कि एक समय यहां लोगों को आने में डर लगता था. आज यही बस्तर एक ब्रांड बन गया है. सरकार की मदद के साथ आपकी आमदनी बढ़ रही है. यहां बेरोजगारी की दर सब कम है और सबसे ज्यादा वनोपज के लिए एमएसपी दी जी रही है. यहां का स्वास्थ्य मॉडल देश के लिए उदाहरण है.

"भरोसे का सम्मेलन" में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं:

  1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "भरोसे का सम्मेलन" में जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हॉकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित करने की घोषणा की.
  2. प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा.
  3. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में "इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक" की स्थापना करने की घोषणा.
  4. शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय के नाम से करने की घोषणा.
  5. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव "लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर" के नाम से करने की घोषणा.
  6. शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण "हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण" के नाम से करने की घोषणा.
  7. शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण "धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़" के नाम से करने की घोषणा.

हितग्राहियों को बांटा गया चेक: कार्यक्रम के अंत प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक बांटा है. जिसमें अनुसूचित जनजाति महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 01 लाख , राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत महिला हितग्राहियों को 11-11 हजार के चेक दिया गया है. साथ ही प्रतिज्ञा महिला स्व सहायता समूह बजावण्ड को 6 लाख का चेक दिया गया और मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह को 08 लाख का चेक दिया गया है.

बस्तर: संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में भूपेश सरकार ने "भरोसे का सम्मेलन" आयोजित किया. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले बस्तर में गोलियां चलती थी, आज नौजवानों के गीत गूंजते हैं. पहले बस्तर आने से लोग डरा करते थे. आज बस्तर में रोजगार और नवाचार दिख रहा है." कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने कहा कि "बस्तर की संस्कृति और छत्तीसगढ़ में हो रहे नवाचार की गूंज पूरी दुनिया में है. नेहरू जी और इंदिरा जी के दिल में बस्तर के लोगों के लिए विशेष सम्मान था." कार्यक्रम में उन्होंने धान खरीदी, लघु वनोपज के एमएसपी मॉडल और स्वास्थ्य मॉडल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ: "भरोसे का सम्मेलन" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की उपस्थिति में "मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" का शुभारंभ किया है. योजना आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से शुरु किया गयाव है. जिसके तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को हर साल 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने इस योजना के तहत 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रूपए की पहली किस्त के रूप में वितरित की गई.

"बस्तर आगे बढ़ रहा है": मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "यहां पर आदिवासियों की जमीनें छीन ली गयी थी. देश में पहला उदाहरण था, जब हमने लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीनें वापस कराने का काम किया. विकास के रास्ते पर हम चल रहे हैं, बस्तर आगे बढ़ रहा है. योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं. शिक्षा के माध्यम से फिर से बस्तर को आगे बढ़ाने का काम चल रहा है. इंदिरा गांधी आई थी, उन्होंने आदिवासियो को पट्टा दिया था. राहुल गांधी ने आदिवासियो को जमीन का पट्टा वापस दिलाया है. बस्तर के नौजवानों को रोजगार मिल रहा है."

यह भी पढ़ें: Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'

बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को किया संरक्षित: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "दंतेवाड़ा में आज डेनेक्स में कपड़े बनाए जा रहे हैं, ये कपड़े देश दुनिया में जा रहे हैं. हमारी बहनें काम कर रही हैं, आगे बढ़ रही हैं. हमारी सरकार ने लाखों परिवारों को वनाधिकार पट्टा देने का काम किया. यह सम्मेलन आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, माताओं, बच्चों, बस्तर और छत्तीसगढ़ के भरोसे का सम्मेलन है. मां दंतेश्वरी माई, बस्तर का दशहरा और यहां के आदिवासियों की संस्कृति बस्तर की पहचान है. बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में काम करते हुए हम देवगुड़ियों और घोटुलों का निर्माण कर रहे हैं. हमारी योजनाओं से वनांचल क्षेत्रों में किसानों और लघु वनोपज विक्रेताओं, तेंदूपत्ता संग्रहको में सम्पन्नता आई है.

"हम लोगों को अधिकार सम्पन्न बना रहे": मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि "हमने लोक पर्वों पर अवकाश की घोषणा की है. हमारी कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दे सकें और लोगों की विकास में भागीदारी हो. हम जूते, चप्पल और मोबाइल नहीं दे रहे, बल्कि आपकी जेब में सीधे पैसा डाल रहे हैं. ताकि आप जो चाहें वो खरीद सकें. हमने डेढ़ लाख करोड़ रूपए लोगों की जेब में डाले हैं. बैगा, पुजारी, गुनिया और भूमिहीनों को हम 7000 रूपए हर साल दे रहे हैं. सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हुए हम लोगों को अधिकार सम्पन्न बना रहे हैं.

"सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार": हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है. हमने किसानों का कर्जा माफ किया, इनपुट सब्सिडी और समर्थन मूल्य के साथ धान का 2500 रूपए दिलाने का वादा पूरा किया है. राजीव किसान न्याय योजना से किसानों को 9000 रूपए प्रति एकड़ देने का कार्य किया है. यही कारण है कि आज प्रदेश के लाखों परिवार उन्नति के रास्ते चल पड़ें हैं.

यह भी पढ़ें: इंदिरा की पोती प्रियंका को देखने बस्तर में उमड़ी लाखों की भीड़, सभी ने कांग्रेस पर जताया है भरोसा: सीएम भूपेश बघेल

"हर हाथ को मजबूत बनाने का कार्य किया": कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने भरोसे के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "मैं यहां पहली बार आई हूं, आप मुझे नहीं जानते. आप इसलिए आए हैं, क्योंकि आपका मेरे परिवार पर भरोसा है. यहां की कहानियों, आपकी संस्कृति, आपके संघर्ष के बारे में मैं बचपन से जानती हूं. मेरे घर के सदस्यों ने आपकी संस्कृति, संघर्षों और चुनौतियों को जाना है." उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यहां के लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की. और कहा कि "छत्तीसगढ़ में हर वर्ग खुशहाल है और आगे बढ़ रहा है. हमारी कांग्रेस की सरकार ने हर हाथ को मजबूत बनाने का कार्य किया है."

"बस्तर एक ब्रांड बन गया है": प्रियंका गांधी ने कहा कि "सार्वजनिक जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज भरोसा होता है. यहां जब मैं आई, तो एक बहन ने मेरे लिए सुबह से आइसक्रीम बना कर रखी थी. लेकिन जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मुझसे कहा कि आपको अभी मंच से बोलना है, आप ठंडी आइसक्रीम मत खाइए. ये एक बहन का भरोसा है, एक पल में मेरा उनसे रिश्ता बन गया. एक जगह की पहचान तीन चीजों से होती है- संस्कृति का सम्मान, लोगों का मान और सरकार द्वारा जनता का सम्मान. मुख्यमंत्री ने आप सभी से कहा कि एक समय यहां लोगों को आने में डर लगता था. आज यही बस्तर एक ब्रांड बन गया है. सरकार की मदद के साथ आपकी आमदनी बढ़ रही है. यहां बेरोजगारी की दर सब कम है और सबसे ज्यादा वनोपज के लिए एमएसपी दी जी रही है. यहां का स्वास्थ्य मॉडल देश के लिए उदाहरण है.

"भरोसे का सम्मेलन" में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं:

  1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "भरोसे का सम्मेलन" में जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हॉकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित करने की घोषणा की.
  2. प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा.
  3. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में "इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक" की स्थापना करने की घोषणा.
  4. शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय के नाम से करने की घोषणा.
  5. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव "लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर" के नाम से करने की घोषणा.
  6. शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण "हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण" के नाम से करने की घोषणा.
  7. शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण "धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़" के नाम से करने की घोषणा.

हितग्राहियों को बांटा गया चेक: कार्यक्रम के अंत प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक बांटा है. जिसमें अनुसूचित जनजाति महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 01 लाख , राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत महिला हितग्राहियों को 11-11 हजार के चेक दिया गया है. साथ ही प्रतिज्ञा महिला स्व सहायता समूह बजावण्ड को 6 लाख का चेक दिया गया और मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह को 08 लाख का चेक दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.