जगदलपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भक्त चरणदास शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने शहर के संजय बाजार में केंद्र सरकार के खिलाफ हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता ली.
इस दौरान भक्त चरणदास ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कहते हुए इस ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस की ओर से कोर्ट का आभार व्यक्त किया. बता दें कि भक्त चरणदास बस्तर के चुनाव प्रभारी भी हैं.
समर्थन मूल्य से घबराई हुई केंद्र सरकार
उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य सरकार के किए जा रहे आंदोलन को लेकर कहा कि 'मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कर्जमाफी और किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने के फैसले से घबराई हुई है. क्योंकि अब धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी छत्तीसगढ़ की तरह किसानों के हित के लिए इस स्कीम को लागू करने की बात कर रहे हैं, जिससे केंद्र सरकार पूरी तरह से राज्य सरकार के इस मांग को दरकिनार कर रही है.
देश में भाजपा का ग्राफ गिरने से चिंतित
चरणदास ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिया जाए, इसलिए किसानों के ऊपर बोझ डालते हुए खाद्य और उपकरणों के रकम भी बढ़ा दिए हैं. केंद्र सरकार किसानों के हित के निर्णय से डरी हुई है और इस फैसले से देश में भाजपा का ग्राफ गिरने से चिंतित है. इस वजह से 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने में अपनी असहमति जता रही है.
केंद्र सरकार की गलत नीतियों से मंदी
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार में आर्थिक मंदी का दौर है और सरकार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है. पिछले 72 वर्षों में केंद्र में कांग्रेस सरकार के रहते इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले. केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है.