बस्तर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है. मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूथ और आस-पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस दौरान मतदाताओं ने बताया कि आने वली नई सरकार से उनकी क्या उम्मीदें है.
मतदाताओं ने बताया कि बारिश होने के डर से ने सुबह से मतदान करने पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि मतदान तो करना ही है पहले आए या बाद में कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका कहना है कि चुनाव जो भी जीते वो देश और प्रदेश के विकास के बारे में सोचे ओर नक्सलबाद को खत्म कर बस्तर को विकास की ओर ले जाए.
बुजुर्ग, युवा और महिलाओं की राय
युवाओं ने बताया कि वे वोट करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि आने वाली नई सरकार बस्तर में विकास करे और नक्सलवाद को खत्म करने में बड़ा कदम उठाए इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करे. पहली बार मतदान करने वाले मतदाता ने बताया कि वो मतदान को लेकर काफी खुश है और नई सरकार से विकास की उम्मीद रखते है. महिलाओं का कहना है कि ऐसा प्रत्याशी चुनकर आए जो गांव का विकास करे और केंद्र में उनकी बात रख सके. वहीं बुजुर्ग लोगों का कहना हे कि जो भी प्रत्याशी जीते वो बस्तर में नक्सलवाद को कम करने में अपना योगदान दें.