जगदलपुर: उधारी पैसे वसूलने के लिए राजस्थान से बस्तर आकर व्यक्ति का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अपहरण किए गए व्यक्ति को पुलिस ने छुड़वाया. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त किया है.
यह है पूरा मामला: सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "3 साल पहले राजस्थान के पंचपहाड़ के रहने वाले गंगाराम ने सूरजमल से 2 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे. गंगाराम ने ढाई साल सूरजमल के फार्म हाउस में काम कर के 1 लाख 80 हजार रुपये चुका दिए. लेकिन बचे हुए पैसों को लेकर सूरजमल पीड़ित को अक्सर परेशान करते था. इस बात से परेशान होकर गंगाराम बस्तर आ गया. 30 अप्रैल को अचानक सूरजमल जैन अपने मित्र मोहन राठौर के साथ गंगाराम के घर आसना पहुंचा और गंगाराम से धक्का-मुक्की करने लगा. इसी बीच गंगाराम वहां से भाग निकला. जिसके बाद आरोपी अगली सुबह दोबारा गंगाराम के घर पहुंचे और उसके भाई सुरेश को जबरदस्ती किडनैप करके ले गए."
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ठगों ने किया बस्तर में ऑनलाइन फ्रॉड, पुलिस ने किया भांडाफोड़
विषेश टीम ने की कार्रवाई: गंगाराम के बेटे पवन कुमार ने जगदलपुर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने हुलिए और गाड़ी नंबर के आधार पर राजनांदगांव पुलिस और महाराष्ट्र के साकोली के कारडा पुलिस से संपर्क किया. कारडा पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों को वहां से जगदलपुर लाया गया. पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपहरण करने का जुर्म कबूल कर लिया. गिरफ्तार आरोपी सूरजमल जैन और मोहन उर्फ हेमंत राठौर राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.