बस्तर: बस्तर जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे (Thugs of Bastar arrested from Bihar) हैं. दो मामलों में ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 शातिर आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में 8 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की गई है.
इस तरह करते थे ठगी: इस मामले में मीडिया से मुखातिब हो सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि एयरटेल कंपनी में जॉब दिलाने और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एजेंसी दिलाने के नाम पर ये ठग ठगी करते थे. जगदलपुर के सुमित जैन और वैभव गोयल से लाखों रुपये ठगी करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद दोनों मामलों में केस दर्ज कर टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जिसके बाद टीम को आरोपियों की तलाश के लिए बिहार रवाना किया गया था.
यह भी पढ़ें: Durg Crime News : 1 करोड़ की ठगी मामले में दिल्ली से दंपती गिरफ्तार
बिहार के हैं आरोपी: बिहार के जिला नवादा और शेखपुरा में घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान अरोपियों ने ऑनलाइन ठगी की बात स्वीकार की है. आरोपी गौरव कुमार, गुलशन कुमार जिला नवादा के निवासी हैं. जबकि राहुल कुमार और दीपक पासवान शेखपुरा का रहने वाला है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर के केंद्रीय जेल भेज दिया गया है. पुलिस लगातार आरोपियों के बैंक डिटेल्स भी खंगाल रही है. क्योंकि बस्तर पुलिस को फिलहाल रिकवरी में एक भी रुपए बरामद नहीं हुआ है.