इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दूरदर्शन के जरिए लाइव कार्यक्रम में लॉन्च किया गया, वहीं जगदलपुर कलेक्ट्रेट में सांसद दिनेश कश्यप ने इसे लॉन्च किया. इस मौके पर सांसद दिनेश कश्यप ने योजनाओं से संबंधित जानकारियां लोगों को दी.
इस योजना के तहत 60 साल का होने के बाद असंगठित श्रामिकों जैसे मजदूर, किसानों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्हें नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर फॉर्म भरना होगा. वहीं इस योजना के शुरू होने से बस्तर के सवेंदनशील क्षेत्रों में निवासरत सैकड़ों असंगठित श्रमिकों को फायदा मिलेगा.