जगदलपुर: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन का एक जवान लापता है. नक्सलियों ने दावा किया है कि कोबरा बटालियन का लापता जवान राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में है. बस्तर से सांसद के साथ आम लोगों ने जवान को रिहा करने की अपील की है.
सांसद ने वीडियो जारी कर किया अपील
बस्तर सांसद दीपक बैज ने वीडियो जारी कर नक्सलियों से अपील की है कि जवान के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. जवान की 5 साल की बेटी ने भी मार्मिक अपील करते हुए नक्सलियों से अपने पिता को रिहा करने की मांग की है. जवान की पत्नी ने भी नक्सलियों से जवान को बिना नुकसान पहुंचाए सही सलामत छोड़ने की अपील की है. ऐसे में नक्सलियों को मानवता का परिचय देते हुए जवान को सही सलामत रिहा करना चाहिए.
'जवान को नुकसान न पहुंचाएं नक्सली'
सांसद दीपक बैज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाद अब बस्तर में भी जवान के रिहाई के लिए लोग लगातार नक्सलियों से अपील कर रहे हैं. ऐसे में बस्तर सांसद होने के नाते वे भी नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि जवान को बिना किसी तरह के नुकसान पहुंचाए रिहा कर दें ताकि जवान अपने परिवार से मिल सके.
बीजापुर हमले में शहीद श्रवण की पत्नी की अपील, 'लापता जवान को छोड़ दें नक्सली'
जवान की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान
जवान के परिवार के लोग लगातार नक्सलियों से जवान को रिहा करने की अपील कर रहे हैं. बस्तर में भी युवाओं का एक समूह जवान को रिहा करने की अपील करते हुए शहर में हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. अब बस्तर के जनप्रतिनिधि और सांसद होने के नाते दीपक बैज ने भी नक्सलियों से अपील कर जवान को सही सलामत रिहा करने की गुजारिश की है.