जगदलपुर: बस्तर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bastar) का आंकड़ा 15 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. आम लोगों के साथ-साथ कई नक्सलियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallava) के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने की बात कही है. आईजी ने कहा कि अगर नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने के लिए समर्पण करते हैं, तो बस्तर पुलिस उनका इलाज करवाएगी. आईजी ने दावा किया है कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है.
नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात गलत
आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात को सिरे से नकार दिया है. आईजी ने कहा कि नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की बात गलत है. नक्सलियों तक किसी भी कीमत पर वैक्सीन और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए दवाई ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. दक्षिण बस्तर के साथ-साथ उत्तर बस्तर, तेलंगाना, महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. सभी व्यक्तियों की जांच भी की जा रही है. अब तक नक्सलियों तक वैक्सीन पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है. नक्सलियों तक वैक्सीन ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है.
बस्तर में 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना संक्रमित, सरेंडर करेंगे तो होगा इलाज: एसपी अभिषेक पल्लव
1 दर्जन से अधिक बड़े नक्सली लीडर कोरोना पॉजिटिव !
आईजी ने दावा किया कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है. उन्हें इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन तक दवाई और वैक्सीन पहुंचे, इसके जद्दोजहद में वे जरूर लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस उनकी इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों में नाकेबंदी जारी है. इसके कारण नक्सलियों को दवाईयां और लॉजिस्टिक फूड सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस पर इनपुट लिए जा रहे हैं. हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मेडिकल उपकरण या दवाईयां लूटने की अभी कोई वारदात नहीं हुई है. अगर नक्सली मुख्यधारा से जुड़ जाते हैं और सरेंडर करते हैं, तो उनका इलाज जरूर करवाया जाएगा और पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा.
कलेक्टर और SP ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण
आंध्र प्रदेश की सीमाओं को किया गया सील
दक्षिण बस्तर में दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले आते हैं. इन इलाकों में सरकार ने भी आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी किया है. अफसरों ने नक्सलियों के उसी स्ट्रेन से संक्रमित होने की संभावना जताई है. हालांकि प्रशासन ने इन इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और राहगीरों की रेगुलर जांच की जा रही है. उसके बाद ही अन्य राज्यों से आने वालों को प्रवेश की अनुमति मिल रही है. फिलहाल आंध्र प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है.