ETV Bharat / state

बस्तर में अगले कुछ दिन नहीं हो सकेंगी शादियां, ये है वजह - Permission for marriage in Bastar

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को शादी की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए हैं.

Bastar Collector Rajat Bansal instructs officials not to allow marriage duo to corona infection
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे जिले में विवाह समारोह के अनुमति नहीं देने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को दिए हैं. कलेक्टर ने अगले आदेश तक किसी भी क्षेत्र में शादी की अनुमति नहीं देने का आदेश जारी किया. इसके अलावा कलेक्टर ने बस्तर में मनाए जाने वाले आमा त्योहार और ईद उल फितर का त्योहार भी घर में ही रहकर मनाने की अपील लोगों से की है.

शादी समारोह और अंत्येष्टि में भीड़ से बढ़ रहा कोरोना

कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि लगातार देखने में आ रहा है कि बस्तर जिले में शादी समारोह और अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में बस्तर कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अंत्येष्टि कार्यक्रम में केवल 10 लोग ही शामिल हो. कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को शादी की अनुमति नहीं देने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर में एपीएल कार्ड धारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म, अब अगली खेप का इंतजार

शादी और दूसरे आयोजनों पर रोक

कलेक्टर ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक किसी भी शादी और बड़े आयोजनों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाएगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मनाए जाने वाले आमा त्योहार में भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने के निर्देश बी अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही ईद उल फितर त्योहार भी घरों में रहकर मनाने की अपील भी लोगों से की है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायत मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर ने संबधित क्षेत्र के अधिकारियों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

बस्तर जिले में कोरोना

बस्तर जिले में बुधवार को 177 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. 4 लोगों की मौत हुई. जिले में टोटल पॉजिटिव केस 16161 है. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 1704 है. बस्तर जिले में लॉकडाउन का 28वां दिन है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे जिले में विवाह समारोह के अनुमति नहीं देने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को दिए हैं. कलेक्टर ने अगले आदेश तक किसी भी क्षेत्र में शादी की अनुमति नहीं देने का आदेश जारी किया. इसके अलावा कलेक्टर ने बस्तर में मनाए जाने वाले आमा त्योहार और ईद उल फितर का त्योहार भी घर में ही रहकर मनाने की अपील लोगों से की है.

शादी समारोह और अंत्येष्टि में भीड़ से बढ़ रहा कोरोना

कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि लगातार देखने में आ रहा है कि बस्तर जिले में शादी समारोह और अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में बस्तर कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अंत्येष्टि कार्यक्रम में केवल 10 लोग ही शामिल हो. कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को शादी की अनुमति नहीं देने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर में एपीएल कार्ड धारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म, अब अगली खेप का इंतजार

शादी और दूसरे आयोजनों पर रोक

कलेक्टर ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक किसी भी शादी और बड़े आयोजनों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाएगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मनाए जाने वाले आमा त्योहार में भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने के निर्देश बी अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही ईद उल फितर त्योहार भी घरों में रहकर मनाने की अपील भी लोगों से की है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायत मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर ने संबधित क्षेत्र के अधिकारियों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

बस्तर जिले में कोरोना

बस्तर जिले में बुधवार को 177 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. 4 लोगों की मौत हुई. जिले में टोटल पॉजिटिव केस 16161 है. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 1704 है. बस्तर जिले में लॉकडाउन का 28वां दिन है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.