जगदलपुर: बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए राज्य सरकार जल्द ही बस्तर फाइटर्स विशेष बल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उतारने वाली है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही बस्तर फाइटर्स विशेष बल का गठन किया जाएगा. इस बल में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. बस्तर संभाग के सात जिलों के स्थानीय लोगों को बस्तर फाइटर्स विशेष बल में प्राथमिकता देने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि बस्तर के पुलिस अधिकारी द्वारा इसका संचालन किया जाना है. ऐसी जगहों पर बस्तर फाइटर्स को तैनात किया जाएगा जहां पुलिस कभी पहुंच नहीं सकी है.
नक्सलवाद से निपटने की तैयारी
केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकार का भी पूरा फोकस बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने में है. केंद्र सरकार बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में कोबरा महिला कमांडो की तैनाती करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कोबरा महिला कमांडो को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. पहले से ही बस्तर बटालियन की तैनाती की गई है, जिसमें सीआरपीएफ की महिला कमांडो एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाना शुरू भी कर दिया है.
एक लाख मकान बनाएगी छग सरकार, बस्तर फाइटर्स फोर्स का होगा गठन
बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती बस्तर में पहले से की गई है. जो नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप स्थापित कर लगातार नक्सल ऑपरेशन भी चला रहे हैं. इधर बस्तर पुलिस ने राज्य सरकार की अनुशंसा पर जिला पुलिस बल से बनाये गए डीआरजी बल को पहले ही तैनात किया है. डीआरजी के जवान लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस डीआरजी की टीम में ऐसे भी जवान शामिल है जो पहले नक्सलियों के संगठन में थे. आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें डीआरजी में शामिल किया गया है.
नक्सलियों से लोहा लेंगी CRPF कोबरा बटालियन की ये महिला कमांडो
जल्द होगी बस्तर फाइटर्स की तैनाती
वहीं अब राज्य सरकार ने बस्तर फाइटर्स विशेष बल की भी तैनाती करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि बस्तर फाइटर्स विशेष बल में तैनात जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाएंगे. चूंकि स्थानीय लोग बस्तर के भौगोलिक और अन्य चीजों से भी वाकिफ है. ऐसे में नक्सलियों से लड़ने के लिए इस बस्तर फाइटर्स में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. जल्द ही बस्तर फाइटर्स के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.