ETV Bharat / state

जगदलपुर : करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी खस्ताहाल हैं यहां की सड़कें - नेशनल हाईवे 16 सड़क खराब

प्रदेश में लगातार बारिश से बस्तर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है, जिसमें जिला मुख्यालय जगदलपुर की सड़कों की हालत भी बिगड़ी और निगम और लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है.

जर्जर हालत में हैं सड़कें
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में हुई इस साल की बारिश ने निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. आलम ये है कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दिल हो चुकी हैं और जर्जर हालत में हैं.

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी खस्ताहाल हैं यहां की सड़कें

सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के व्यस्ततम मार्ग गीदम रोड का है. नेशनल हाईवे नंबर 16 को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से बदहाल है. सड़कों पर लबालब पानी भरने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ पूरी सड़क उखड़कर बह गई है, जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़कों से शहर में आए दिन सड़क हादसा होना आम बात हो गई है.

हर साल निकाला जाता है करोड़ों का टेंडर
हर साल इन सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी और निगम करोड़ों रुपए का टेंडर निकालते हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं.

मार्च में ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इन सड़कों पर दो बार मरम्मत का काम किया, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ डस्ट और मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले हुई लगातार बारिश से पूरी सड़कें बदहाल हो गई है. घटिया निर्माण से नालियों से भी ओवरफ्लो होने वाला पानी सड़कों पर जाम हो गया है.

पढ़ें-बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने निगम को ठहराया दोषी
इधर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि, 'निगम द्वारा बनाई गई ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं होने से निचली बस्तियों और शहरों का पानी सड़क पर आ गया है. इससे सड़कें बह गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.' 'इन सड़कों की मरम्मत के लिए फिर से टेंडर निकाला गया है. उन्होंने सड़कों के खराब हालत का जिम्मेदार निगम को ठहराया है.

जगदलपुर: बस्तर में हुई इस साल की बारिश ने निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. आलम ये है कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दिल हो चुकी हैं और जर्जर हालत में हैं.

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी खस्ताहाल हैं यहां की सड़कें

सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के व्यस्ततम मार्ग गीदम रोड का है. नेशनल हाईवे नंबर 16 को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से बदहाल है. सड़कों पर लबालब पानी भरने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ पूरी सड़क उखड़कर बह गई है, जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़कों से शहर में आए दिन सड़क हादसा होना आम बात हो गई है.

हर साल निकाला जाता है करोड़ों का टेंडर
हर साल इन सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी और निगम करोड़ों रुपए का टेंडर निकालते हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं.

मार्च में ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इन सड़कों पर दो बार मरम्मत का काम किया, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ डस्ट और मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले हुई लगातार बारिश से पूरी सड़कें बदहाल हो गई है. घटिया निर्माण से नालियों से भी ओवरफ्लो होने वाला पानी सड़कों पर जाम हो गया है.

पढ़ें-बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने निगम को ठहराया दोषी
इधर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि, 'निगम द्वारा बनाई गई ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं होने से निचली बस्तियों और शहरों का पानी सड़क पर आ गया है. इससे सड़कें बह गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.' 'इन सड़कों की मरम्मत के लिए फिर से टेंडर निकाला गया है. उन्होंने सड़कों के खराब हालत का जिम्मेदार निगम को ठहराया है.

Intro:जगदलपुर । बस्तर में हुए इस साल बारिश ने निगम और लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल दोनों ही विभाग ने शहर के सड़कों के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए चट कर दिए हैं। जिसके चलते आलम यह है कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी है। शहर के पूरे सड़कों पर लबालब पानी भर जाने की वजह से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ पूरी सड़क उखड़कर बह गई हैं। जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बदहाल सड़कों की वजह से शहर में आए दिन सड़क हादसे भी आम बात हो चले हैं।


Body:सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के व्यस्ततम मार्ग गीदम रोड का है। नेशनल हाईवे 16 को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग व निगम हर साल इन सड़कों के मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए का टेंडर निकालता है। जिस पर सड़कों की मरम्मत के नाम पर बस लीपापोती कर जाती है । और यह सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। इस साल तो बस्तर में हुए बारिश से इन सड़कों का हाल और भी बुरा है । आलम यह है कि सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से हादसे के साथ जाम जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। और लगातार राहगीर इन सड़कों में गिर भी रहे हैं। राहगीरों का कहना है कि जगदलपुर शहर में ऐसी एक भी सड़क नहीं है जिस पर राहगीर आसानी से चल सके। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि शहर के अंदर और बाहर जितनी भी सड़कें हैं वह पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। और इन सड़कों में संबंधित विभाग द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।


Conclusion:इधर मार्च महीने में ही लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा इन सड़कों की मरम्मत के नाम पर दो-दो बार कार्य किए गए। लेकिन सिर्फ डस्ट और मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दिया गया। जिसके चलते कुछ दिन पहले हुए लगातार बारिश से पूरी सड़कें बदहाल हो गई। घटिया निर्माण कार्य के चलते ड्रेनेज से भी ओवरफ्लो होने वाला पानी सड़को में जाम होने लगा । और आलम यह है कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। इधर संबंधित विभाग के अधिकारी का कहना है कि चूंकि निगम द्वारा बनाई गई ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से निचली बस्तियों और शहरों का पानी सड़क पर आ गया है जिस वजह से सड़कें बह गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि इन सड़कों के मरम्मत के लिए फिर से टेंडर किया गया है। और जल्द से जल्द इन्हें ठीक कर लिया जाएगा । वही लोक निर्माण के अधिकारी शहर के अंदर हुए सड़को के खस्ताहाल का जिम्मेदार निगम को ठहराया है।

बाईट1-अजय नागे, राहगीर
बाईट2-शंकर, राहगीर " चश्मा पहने"
बाईट3-नरसिंह राव, उपनेता प्रतिपक्ष निगम "ग्रीन टीशर्ट"
बाईट4-आर.के गुरु, ई.ई लोक निर्माण विभाग " बैठे हुए बाईट"
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.