जगदलपुर: बस्तर में हुई इस साल की बारिश ने निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. आलम ये है कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दिल हो चुकी हैं और जर्जर हालत में हैं.
सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के व्यस्ततम मार्ग गीदम रोड का है. नेशनल हाईवे नंबर 16 को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से बदहाल है. सड़कों पर लबालब पानी भरने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ पूरी सड़क उखड़कर बह गई है, जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़कों से शहर में आए दिन सड़क हादसा होना आम बात हो गई है.
हर साल निकाला जाता है करोड़ों का टेंडर
हर साल इन सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी और निगम करोड़ों रुपए का टेंडर निकालते हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं.
मार्च में ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इन सड़कों पर दो बार मरम्मत का काम किया, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ डस्ट और मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले हुई लगातार बारिश से पूरी सड़कें बदहाल हो गई है. घटिया निर्माण से नालियों से भी ओवरफ्लो होने वाला पानी सड़कों पर जाम हो गया है.
पढ़ें-बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली गिरफ्तार
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने निगम को ठहराया दोषी
इधर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि, 'निगम द्वारा बनाई गई ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं होने से निचली बस्तियों और शहरों का पानी सड़क पर आ गया है. इससे सड़कें बह गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.' 'इन सड़कों की मरम्मत के लिए फिर से टेंडर निकाला गया है. उन्होंने सड़कों के खराब हालत का जिम्मेदार निगम को ठहराया है.