ETV Bharat / state

बीजापुर के सिलगेर कैंप पर ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने किया हमला, जांच जारी: आईजी - फायरिंग में 3 लोगों की मौत

बीजापुर के सिलगेर में नए पुलिस कैंप का विरोध करने बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने कैंप पर हमला भी किया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों की ओर से गोलीबारी हुई. इस क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई है. आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि अभी मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Attack on new police camp
आईजी सुंदरराज पी
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: बीजापुर जिले के सिलगेर में स्थापित नए पुलिस कैंप का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सिलेगर पुलिस कैंप पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हो गई. विरोध प्रदर्शन के दौरान क्रॉस फायरिंग की खबर सामने आई है. फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.

सिलगेर फायरिंग कांड की जांच जारी

घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से इस घटना को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली इस कैंप का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने कैंप पर हमला भी किया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों की ओर से गोलीबारी हुई. इस क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई है. आईजी का कहना है अभी मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

'ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने किया हमला'

आईजी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस नए कैंप स्थापित कर रही है. जिसके तहत जगरगुंडा और बासागुड़ा के मध्य स्थित सिलगेर में भी पुलिस ने नया कैंप खोला है. इस कैंप के विरोध में रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. कैंप में मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर वापस भेज दिया था. लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप के सामने खड़े गए हो गए. आईजी का कहना है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला किया. जिसके बाद कैंप में तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. वहां मौजूद तीन लोगों को गोली लगी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली: आईजी

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. अभी स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंप खोले जा रहे हैं. इससे बौखलाए नक्सली ग्रामीणों की आड़ में इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

बस्तर: बीजापुर जिले के सिलगेर में स्थापित नए पुलिस कैंप का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सिलेगर पुलिस कैंप पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हो गई. विरोध प्रदर्शन के दौरान क्रॉस फायरिंग की खबर सामने आई है. फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.

सिलगेर फायरिंग कांड की जांच जारी

घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से इस घटना को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली इस कैंप का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने कैंप पर हमला भी किया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों की ओर से गोलीबारी हुई. इस क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई है. आईजी का कहना है अभी मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

'ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने किया हमला'

आईजी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस नए कैंप स्थापित कर रही है. जिसके तहत जगरगुंडा और बासागुड़ा के मध्य स्थित सिलगेर में भी पुलिस ने नया कैंप खोला है. इस कैंप के विरोध में रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. कैंप में मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर वापस भेज दिया था. लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप के सामने खड़े गए हो गए. आईजी का कहना है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला किया. जिसके बाद कैंप में तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. वहां मौजूद तीन लोगों को गोली लगी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली: आईजी

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. अभी स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंप खोले जा रहे हैं. इससे बौखलाए नक्सली ग्रामीणों की आड़ में इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.