ETV Bharat / state

बस्तर में आत्मनिर्भर 2023 की हुई शुरुआत, दिव्यांग जनों को मिलेगी घर पहुंच सेवा - जगदलपुर न्यूज अपडेट

बस्तर में जिला प्रशासन ने लुई ब्रेल की जयंती के मौके पर मिशन आत्मनिर्भर 2023 की शुरूआत की. atmanirbhar 2023 started इसके माध्यम से बस्तर जिले के हर दिव्यांग जन तक समाज कल्याण विभाग की पहुंच को सुनिश्चित की जाएगी. Handicapped people get home delivery service आड़ावाल स्थित दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल में बस्तर सांसद दीपक बैज ने कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर 5 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया atmanirbhar 2023 started in Bastar.

Divyang people will get home delivery service
दिव्यांग जनों को मिलेगा घर पहुंच सेवा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ में 10 लोगों की टीम होगी atmanirbhar 2023 started in Bastar. जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंचेगी. atmanirbhar 2023 started यानी कि एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी. jagdalpur news update इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी. जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जा सकेगा कि, दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बना है या नहीं. उनका आधार कार्ड बना है या नहीं.Handicapped people get home delivery service इससे शासन की योजनाओं का सही लाभ दिव्यांगों तक पहुंच पाएगा और विभाग के पास भी उचित डाटा उपलब्ध होगा.

"विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है": इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "समाज कल्याण विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है. jagdalpur news update विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं. atmanirbhar 2023 started सरकार की योजनाओं से राज्य के दिव्यांगजनों के जीवन में नया सवेरा आया है. सांसद ने दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल की शिक्षक की मांग को भी पूरा करने की बात कही.Handicapped people get home delivery service साथ ही खेल के मैदान की सुविधा देने की बात भी सांसद ने की."

"विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य अतुलनीय है": इंद्रावती प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि "दिव्यांगजनों के लिए विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य अतुलनीय है. jagdalpur news update ये समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे. atmanirbhar 2023 started दिव्यांगजनों की हर मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन पूरी तरह तत्पर है. दिव्यांगजनों की हर मांग के लिए संसाधनों की आपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है."

यह भी पढ़ें: सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

"एक-एक दिव्यांगजनों की जानकारी विभाग के पास होगी": विभाग की उपसंचालक वैशाली मरड़वार ने जानकारी दी कि "इस शिविर के माध्यम से जिल के एक-एक दिव्यांगजनों की पूरी जानकारी समाज कल्याण विभाग के पास होगी. कार्यक्रम की शुरुआत दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल के बच्चों द्वार राजगीत गाकर की गई. Handicapped people get home delivery service इसके साथ ही विद्यालय परिसर में ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. atmanirbhar 2023 started कार्यक्रम में स्कूल के 17 दृष्टिबाधित छात्रों को मोबाइल हैंडसेट प्रदान किया गया."

जगदलपुर: समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ में 10 लोगों की टीम होगी atmanirbhar 2023 started in Bastar. जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंचेगी. atmanirbhar 2023 started यानी कि एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी. jagdalpur news update इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी. जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जा सकेगा कि, दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बना है या नहीं. उनका आधार कार्ड बना है या नहीं.Handicapped people get home delivery service इससे शासन की योजनाओं का सही लाभ दिव्यांगों तक पहुंच पाएगा और विभाग के पास भी उचित डाटा उपलब्ध होगा.

"विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है": इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "समाज कल्याण विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है. jagdalpur news update विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं. atmanirbhar 2023 started सरकार की योजनाओं से राज्य के दिव्यांगजनों के जीवन में नया सवेरा आया है. सांसद ने दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल की शिक्षक की मांग को भी पूरा करने की बात कही.Handicapped people get home delivery service साथ ही खेल के मैदान की सुविधा देने की बात भी सांसद ने की."

"विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य अतुलनीय है": इंद्रावती प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि "दिव्यांगजनों के लिए विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य अतुलनीय है. jagdalpur news update ये समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे. atmanirbhar 2023 started दिव्यांगजनों की हर मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन पूरी तरह तत्पर है. दिव्यांगजनों की हर मांग के लिए संसाधनों की आपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है."

यह भी पढ़ें: सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

"एक-एक दिव्यांगजनों की जानकारी विभाग के पास होगी": विभाग की उपसंचालक वैशाली मरड़वार ने जानकारी दी कि "इस शिविर के माध्यम से जिल के एक-एक दिव्यांगजनों की पूरी जानकारी समाज कल्याण विभाग के पास होगी. कार्यक्रम की शुरुआत दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल के बच्चों द्वार राजगीत गाकर की गई. Handicapped people get home delivery service इसके साथ ही विद्यालय परिसर में ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. atmanirbhar 2023 started कार्यक्रम में स्कूल के 17 दृष्टिबाधित छात्रों को मोबाइल हैंडसेट प्रदान किया गया."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.