जगदलपुर: बस्तर में 1 जनवरी से प्रस्तावित उड़ान योजना एक बार फिर अटकती हुई नजर आ रही है. दरअसल 2सी के बाद 3सी लाइसेंस की दावेदारी की प्रक्रिया के बीच लगातार हो रहे देरी की वजह से अलायंस एयरवेज ने अपना समर शेड्यूल 10 जनवरी तक बढ़ा दिया है. शेड्यूल बढ़ने की सूचना मिलने के बाद ही डीजीसीए से संपर्क कर जल्द से जल्द जवाब देने का अनुरोध स्थानीय प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने किया है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने टू सी लाइसेंस को अपग्रेड कर 3 सी श्रेणी का लाइसेंस जारी करने डीजीसीए के समक्ष आवेदन किया था और इस प्रक्रिया में लगातार हो रहे देरी के मद्देनजर ही शेड्यूल ड्रॉप कर दिया गया है. अब नया शेड्यूल कब तक आएगा और इसे किस तरह के फेरबदल के साथ जारी किया जाएगा. इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन के पास नहीं है.
पढ़े- बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार
दरअसल 1 दिसंबर 2019 में ही क्षेत्रीय विमान सेवा की एक बार फिर से शुरुआत को लेकर कवायद चल रही थी. शासन के हर विभाग ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी ताकि कंप्लायंस पूरा कर किसी भी तरह से इसे फिर से शुरू किया जा सके, लेकिन डीजीसीए की टीम के 3 बार हो चुके प्रवास के बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि 3 सी के लाइसेंस को लेकर क्या रुख है.
पढ़े: PSC के नतीजे जारी, 273 पदों के लिए 821 अभ्यार्थी देंगे इंटरव्यू, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऐसे में एयरपोर्ट में जरूरी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर भी रोक लग गई है. अलायंस एयरवेज का शेड्यूल रद्द हो जाने की खबर मिलते ही स्थानीय एयरपोर्ट के अधिकारियों सहित जिला निर्माण समिति में भी हड़बड़ाहट है. अलायंस एयरवेज के कर्मचारी टिकट काउंटर खोले जाने के प्रयास को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. फिलहाल बस्तर वासियों की बस्तर से उड़ान भरने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया है.