जगदलपुर: कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बस्तर जिले में भी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है. इस नई शुरुआत में पहला डोज रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर चेरियन ने लगवाया है. समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले अलेक्जेंडर चेरियन 100 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं. एलेक्जेंडर को बस्तर के लोग इलाज वाले बाबा के नाम से भी जानते है. वो अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों के इलाज में मदद कर चुके हैं.
1 अप्रैल से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 45 साल पार कर चुके एलेक्जेंडर चेरियन ने पहला डोज लगाया. इस मौके पर एलेक्जेंडर चेरियन ने लोगों से अपील भी की, कि कोरोना से डरे नहीं, बल्कि लड़ें. कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार कोरोना वैक्सीन ही है. इसलिए इसे अपना कवच बनाएं.
धमतरीः एक दिन में 8 हजार से भी अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
100 से ज्यादा शव का किया अंतिम संस्कार
एलेक्जेंडर रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कोरोना काल के दौरान भयावह स्थिति में भी कोरोना पॉजिटिव मृतकों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया. केवल बस्तर जिले में ही उन्होंने कोरोना संक्रमित 100 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया है.
जिले में पर्याप्त वैक्सीन
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त वैक्सीन के डोज पहुंच चुके हैं. पहले ही दिन करीब जिले में 90 लोगों ने वैक्सीन लगावाया. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर शहरी लोगों में काफी जागरूकता है. हालांकि अभी ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए और जागरूक करने की जरूरत है.