ETV Bharat / state

बस्तर में उड़ान योजना के विस्तार के लिए कवायद शुरू - हवाई सेवा

बस्तरवासियों को हवाई सेवा के लिए बस्तर कलेक्टर ने कवायद शुरू कर दी है.कलेक्टर ने बताया है कि बस्तरवासियों को आगामी कुछ महीने में और भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है.जगदलपुर में हवाई यात्रा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद 20 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है.

Exercise for flying plan started in Bastar
बस्तर में उड़ान योजना के लिए कवायद शुरू
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तरवासियों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हाल ही में शुरू की गई उड़ान योजना के विस्तार के लिए बस्तर कलेक्टर ने कवायद शुरू कर दी है. बस्तरवासी हवाई यात्रा की सुविधा को और बढ़ाने के लिए लगातार मांग उठा रहे हैं. जिसके बाद आगामी कुछ महीनों में और भी फ्लाइट जगदलपुर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की है. कलेक्टर ने बताया है कि बस्तरवासियों को आगामी कुछ महीने में और भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम जिला प्रशासन ने शुरू भी कर दिया है.

जगदलपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार

जगदलपुर में हवाई यात्रा सेवा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद और अच्छे तरीके से इसका संचालन होने से अब अगले 20 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वे का काम जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर आयोजित हुए बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि जगदलपुर में अब सफलतापूर्वक हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसमें एयरपोर्ट का निर्माण एक महत्वपूर्ण पड़ाव था.

पढ़ें- बिलासपुर: हवाई सेवा में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

हवाई सेवा के विस्तार से बस्तरवासियों को मिलेगा लाभ

बस्तर कलेक्टर ने कहा है कि जगदलपुर में एयरपोर्ट का लाभ सिर्फ बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग के यात्रियों को हुआ है. हवाई यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभागवासियों में यह आशा बढ़ी है कि यहां हवाई सेवाओं में विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के मुख्यालय में स्थित इस एयरपोर्ट पर अधिक से अधिक हवाई यात्रा की सुविधा प्रारंभ करने के लिए इसका विस्तारीकरण बहुत ही जरूरी है.

उपलब्ध कराई जाएगी और जमीन

कलेक्टर ने कहा कि जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट निर्माण के विशेषज्ञों के माध्यम से सर्वे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा है कि इसके विजिबिलिटी फैक्टर को कम करने और एयरपोर्ट को जमीन उपलब्ध कराने की कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. आने वाले समय में बस्तरवासियों को जगदलपुर से और भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगा.

जगदलपुर: बस्तरवासियों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हाल ही में शुरू की गई उड़ान योजना के विस्तार के लिए बस्तर कलेक्टर ने कवायद शुरू कर दी है. बस्तरवासी हवाई यात्रा की सुविधा को और बढ़ाने के लिए लगातार मांग उठा रहे हैं. जिसके बाद आगामी कुछ महीनों में और भी फ्लाइट जगदलपुर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की है. कलेक्टर ने बताया है कि बस्तरवासियों को आगामी कुछ महीने में और भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम जिला प्रशासन ने शुरू भी कर दिया है.

जगदलपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार

जगदलपुर में हवाई यात्रा सेवा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद और अच्छे तरीके से इसका संचालन होने से अब अगले 20 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. बस्तर कलेक्टर ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वे का काम जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर आयोजित हुए बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि जगदलपुर में अब सफलतापूर्वक हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसमें एयरपोर्ट का निर्माण एक महत्वपूर्ण पड़ाव था.

पढ़ें- बिलासपुर: हवाई सेवा में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

हवाई सेवा के विस्तार से बस्तरवासियों को मिलेगा लाभ

बस्तर कलेक्टर ने कहा है कि जगदलपुर में एयरपोर्ट का लाभ सिर्फ बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग के यात्रियों को हुआ है. हवाई यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभागवासियों में यह आशा बढ़ी है कि यहां हवाई सेवाओं में विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के मुख्यालय में स्थित इस एयरपोर्ट पर अधिक से अधिक हवाई यात्रा की सुविधा प्रारंभ करने के लिए इसका विस्तारीकरण बहुत ही जरूरी है.

उपलब्ध कराई जाएगी और जमीन

कलेक्टर ने कहा कि जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट निर्माण के विशेषज्ञों के माध्यम से सर्वे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा है कि इसके विजिबिलिटी फैक्टर को कम करने और एयरपोर्ट को जमीन उपलब्ध कराने की कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. आने वाले समय में बस्तरवासियों को जगदलपुर से और भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.