जगदलपुर: फिल्म फिर हेरा फेरी की तर्ज पर दिल्ली की एक कंपनी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जगदलपुर के एक प्रार्थी ने दोगुनी रकम मिलने की लालच में आरोपी के पास पैसा जमा कराया था. पैसा जमा होने के बाद प्रार्थी ने पैसे की मांग की तो तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2 साल में रकम डबल करने का लालच
कोतवाली TI एमएन साहू ने बताया कि जगदलपुर शहर में रहने वाले युसुफ अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विशाल सिंह ने सिक्योर लाईफ कंपनी (नई दिल्ली) के नाम पर रकम जमा करने को कहा था. आरोपी ने प्रार्थी से कहा था कि 2 साल में रकम डबल हो जाएगी. ये कहकर आरोपी ने प्रार्थी से 8 लाख 20 हजार रूपये ऐंठ लिए. इसके बाद जब प्रार्थी ने 2 साल बाद अपने पैसे मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से आरोपी फरार था. जिसके बाद आरोपी के भिलाई में होने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली ने टीम बनाकर भिलाई भेजी. जहां पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया.
नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
दो और लोगों को बनाया था ठगी का शिकार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि सिक्योर लाइफ कंपनी के नाम से आरोपी ने प्रार्थी से 8 लाख 20 हजार रुपये लिए थे. इसके अलावा शहर के दो अन्य लोगों से भी उसने ठगी की थी. ठगी हुई राशि उसने खर्च कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है.