जगदलपुर : खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला बस्तर थाना क्षेत्र के रामपाल बढ़ाईपारा का है, जहां आरोपी धनेश्वर मौर्य ने अपने छोटे भाई की पत्नी धनमती की खाने को लेकर हुए विवाद में गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन गांव वाले ने समय रहते आरोपी को खुदकुशी करने से बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धनेश्वर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई. पुलिस को दिए गए अपने बयान में आरोपी ने बताया कि वह अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतारने गया था,लेकिन उसकी गैरमौजूदगी में धनमती को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से उग्र था जिसके कारण उसने इस तरह का कदम उठाया.