जगदलपुर: धरमपुरा गांव की रहने वाली एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ घर पर थी. शनिवार सुबह 7 बजे के करीब उसी मोहल्ले का रहने वाला देवी प्रसाद पटनायक अचानक महिला के घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. इस दौरान बीच बचाव में जब पीड़िता के बच्चे आए तो आरोपी ने बच्चों के साथ मारपीट की, जिसके बाद महिला ने अपने बच्चों को बचाया तो उसके हाथ में चोट लग गई.
जान बचाकर घर से भागी महिला
इसके बाद किसी तरह महिला घर से बाहर निकली और आरोपी को कमरे ही बंद कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवी प्रसाद पटनायक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है आरोपी पहले भी महिला को परेशान कर चुका है.