ETV Bharat / state

बस्तर में AAP ने डाला डेरा, मिशन 2023 को जीतने की तैयारी - AAP is holding workers of conference

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी बस्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन (Worker Conference) कर अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ कई बड़े नेता बस्तर पहुंचे हैं

2023 assembly elections in chhattisgarh
आप कर रही है कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दो बड़ी राजनीतिक पार्टी बस्तर में मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी भी बस्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ कई बड़े नेता बस्तर पहुंचे हैं और बस्तर के 12 विधानसभा में अपनी जीत का परचम लहराने रोड मैप तैयार कर रहे हैं.

आप कर रही है कार्यकर्ता सम्मेलन

अबूझमाड़ से मिशन बस्तर की AAP ने की शुरुआत, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप पार्टी में शामिल करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी आप पार्टी संपर्क कर रही है और उन्हें आप पार्टी में शामिल होने के लिए न्यौता दे रही हैं.

आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठेत ने बताया कि बीते 18 सितंबर से पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की है. इसके तहत वे बस्तर पहुंचे हैं. यहां 2 दिनों में बस्तर जिले के 3 विधानसभा चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में शामिल करने पर जोर देंगे, साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.

वहीं प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र के एक भी वायदे को पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि आप पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों को भी आप पार्टी में शामिल होने के लिए न्यौता दिया जा रहा है और इसके लिए सूची भी तैयार की गई है.

मैं ना तो भूपेश बघेल के साथ हूं और ना ही टीएस सिंह देव के साथ, मैं संगठन के साथ हूं: मोहन मरकाम

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर को रायपुर में आप पार्टी का महा कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है. जिसमें 1000 से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल करने की योजना है और इसके लिए सूची भी बना ली गई है. इसमें भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में 28 नवंबर को आप पार्टी से जुड़ेंगे. इसके साथ ही आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने को लेकर टीएस बाबा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मुर्गा लड़ाई चल रहा है और इन नेताओं के मुर्गा लड़ाई में जनता पिस रही है.

सारे विकास के काम छत्तीसगढ़ में ठप पड़े हैं और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. किसी भी जिले या ग्रामीण अंचलों में अपने वायदे के अनुसार एक भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिला पाने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. आने वाले चुनाव में आप पार्टी इन दोनों ही पार्टी को परास्त कर 2023 विधानसभा चुनाव जीतेगी और इसके लिए पूरे 90 विधानसभा सीटों में आप पार्टी चुनाव लड़ेंगी.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दो बड़ी राजनीतिक पार्टी बस्तर में मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी भी बस्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ कई बड़े नेता बस्तर पहुंचे हैं और बस्तर के 12 विधानसभा में अपनी जीत का परचम लहराने रोड मैप तैयार कर रहे हैं.

आप कर रही है कार्यकर्ता सम्मेलन

अबूझमाड़ से मिशन बस्तर की AAP ने की शुरुआत, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप पार्टी में शामिल करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी आप पार्टी संपर्क कर रही है और उन्हें आप पार्टी में शामिल होने के लिए न्यौता दे रही हैं.

आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठेत ने बताया कि बीते 18 सितंबर से पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की है. इसके तहत वे बस्तर पहुंचे हैं. यहां 2 दिनों में बस्तर जिले के 3 विधानसभा चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में शामिल करने पर जोर देंगे, साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.

वहीं प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र के एक भी वायदे को पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि आप पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों को भी आप पार्टी में शामिल होने के लिए न्यौता दिया जा रहा है और इसके लिए सूची भी तैयार की गई है.

मैं ना तो भूपेश बघेल के साथ हूं और ना ही टीएस सिंह देव के साथ, मैं संगठन के साथ हूं: मोहन मरकाम

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर को रायपुर में आप पार्टी का महा कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है. जिसमें 1000 से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल करने की योजना है और इसके लिए सूची भी बना ली गई है. इसमें भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में 28 नवंबर को आप पार्टी से जुड़ेंगे. इसके साथ ही आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने को लेकर टीएस बाबा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मुर्गा लड़ाई चल रहा है और इन नेताओं के मुर्गा लड़ाई में जनता पिस रही है.

सारे विकास के काम छत्तीसगढ़ में ठप पड़े हैं और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. किसी भी जिले या ग्रामीण अंचलों में अपने वायदे के अनुसार एक भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिला पाने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. आने वाले चुनाव में आप पार्टी इन दोनों ही पार्टी को परास्त कर 2023 विधानसभा चुनाव जीतेगी और इसके लिए पूरे 90 विधानसभा सीटों में आप पार्टी चुनाव लड़ेंगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.