जगदलपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. बस्तर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया है.
बुधवार को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बस्तर संभाग के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 मरीज को स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को भी 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दो दिनों में 6 मरीज स्वस्थ
जगदलपुर के डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बस्तर संभाग के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिनमें से बुधवार और गुरुवार को 3-3 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल में जगदलपुर मेकाज अस्पताल में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं डॉक्टर्स की मानें तो उन मरीजों को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
स्वस्थ हुए मरीजों को फूलों के साथ विदाई
स्वस्थ हुए मरीजों को जगदलपुर मेकाज में पदस्थ डॉक्टर्स और नर्सों के साथ सफाईकर्मियों ने फूल देकर विदाई दी और भविष्य में अच्छी स्वास्थ्य की कामना की है. डिस्चार्ज होने वाले तीनों मरीज कांकेर जिले के बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 महिला और एक पुरुष हैं.
अभी भी रेड जोन में बस्तर
बस्तर जिले में 3 मरीजों की पुष्टि होने के बाद बस्तर जिला रेड जोन में आ गया है. जगदलपुर के कुछ इलाकों को कंटेंटमेंट जोन में शामिल किया गया है. वहीं बस्तर जिले से फिलहाल में 2 एक्टिव मरीज है. जिनमें एक युवती का इलाज रायपुर में और एक व्यक्ति का इलाज जगदलपुर में किया जा रहा है और एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.