जगदलपुर: कोड़ेंनार थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बीती शाम सैकड़ों ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े किलेपाल के गुड़ियापारा के पास स्थित नदी किनारे 150 से 200 लोगों की भीड़ इक्कट्ठा होकर मुर्गा लड़ाई बाजार चला रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जुटी भीड़ को हटाने के लिए सायरन बजाया. सायरन की आवाज सुनकर भीड़ वहां से भाग गई. इसके बाद पुलिस ने मुर्गा लड़ाई के बने घेरे को उखाड़ना शुरू किया. तभी अचानक भीड़ ने सिटी बजाते हुए एक साथ धारदार हथियार और डंडे के साथ ही पथराव करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया.
चार आरोपी गिरफ्तार
हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के आक्रोश और परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अपने आप को सुरक्षित करते हुए मौके से निकल गई. इसके बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है. साथ ही लगभग 200 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.