जगदलपुर: शहर में हर साल की तरह इस साल भी बालाजी मंदिर का 20 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वार्षिक उत्सव के आखिरी दिन महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. मंदिर में कोरोना से बचने के लिए सारे नियमों का पालन करते हुए वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव में श्रद्धालु दूर-दराज से भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम 5 दिनों तक तक चला. उत्सव के आखिरी दिन महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया.
आध्र प्रदेश : आठ जून से तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे भक्त
5 दिनों तक हुई विभिन्न पूजा प्रतिष्ठानें
बालाजी टेंपल कमेटी के ट्रस्टी ने बताया कि पिछले 20 साल से हर साल बालाजी मंदिर में वार्षिकोत्सव के दौरान 5 दिनों तक विभिन्न पूजा प्रतिष्ठान मंदिर में किए जाते हैं. वार्षिक उत्सव के पहले दिन शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. दूसरे दिन भगवान बालाजी की अभिषेक और विवाह कार्यक्रम कराया जाता है. तीसरे दिन सत्यनारायण कथा और चौथे दिन कुमकुम पूजा का आयोजन किया जाता है. वार्षिक उत्सव के आखरी दिन महा भंडारा का आयोजन किया जाता है. महाभंडारा के दौरान हजारों की संख्या में बस्तर संभाग के सभी जिलों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे.
भक्त ने बालाजी मंदिर में 3.5 किलो सोने के दो शंकु चक्र किया दान
कोरोना से बचने सभी नियमों का पालन
कोरोना से बचने के लिए मंदिर में सारे नियमों का पालन करते हुए सभी आयोजनों को संपन्न कराया गया. हालांकि यह पहला वर्ष था, जब इस वार्षिक उत्सव में दूसरे राज्यों से श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए. 5 दिनों तक चले इस आयोजन में सभी पूजा प्रतिष्ठानों को धूमधाम से संपन्न कराया गया.