ETV Bharat / state

जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बेड की क्षमता 250 की गई

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर संभाग के सबसे बड़े महारानी अस्पताल में बेड की संख्या 100 की जगह 200 होगी. अब एक साथ 200 मरीजों को भर्ती हो सकेंगे. वहीं नया सेटअप स्वीकृत करने के साथ ही 95 पदों पर भर्ती भी होगी. जिसकी मंजूरी प्रशासन ने दे दी है.

maharani-hospital
महारानी अस्पताल में 200 बेडों की व्यवस्था

जगदलपुर: बस्तर संभाग के सबसे बड़े महारानी अस्पताल में बेड की संख्या 100 की जगह 200 होगी. अब 200 मरीज एक समय में भर्ती किए जा सकेंगे. मेडिकल कॉलेज को शहर के बाहर शिफ्ट किए जाने के बाद से स्थानीय लोग सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे थे. इस बीच अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. नया सेटअप स्वीकृत करने के साथ ही 95 पदों पर भर्ती भी होगी. जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं. जिसे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है.

दरअसल, जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए पूरे शहरवासी निर्भर हैं. लंबे समय से इस महारानी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग शहर वासियों की तरफ से की जा रही थी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से महारानी अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया और इस अस्पताल में अन्य सुविधा भी बढ़ाए जाने की मांग भी की जा रही थी. जिसके बाद जगदलपुर के विधायक की पहल पर अब 100 बेड के महारानी अस्पताल में 200 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं रिक्त पड़े 95 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.


जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि अब महारानी अस्पताल में लोगों को सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या हो पाएंगी. वहीं अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती नहीं होने की वजह से लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ ही स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी गई है.

विधायक ने कहा कि अब 200 बेड के महारानी अस्पताल में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेगा. जबकि अन्य 150 बेड भी सुविधायुक्त होंगे. अब शहर वासियों को गंभीर समस्या के लिए शहर से 25 किलोमीटर दूर डिमरापाल अस्पताल में आश्रित नहीं होना पड़ेगा. महारानी अस्पताल में ही अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सकेगी.

जगदलपुर: बस्तर संभाग के सबसे बड़े महारानी अस्पताल में बेड की संख्या 100 की जगह 200 होगी. अब 200 मरीज एक समय में भर्ती किए जा सकेंगे. मेडिकल कॉलेज को शहर के बाहर शिफ्ट किए जाने के बाद से स्थानीय लोग सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे थे. इस बीच अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. नया सेटअप स्वीकृत करने के साथ ही 95 पदों पर भर्ती भी होगी. जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं. जिसे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है.

दरअसल, जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए पूरे शहरवासी निर्भर हैं. लंबे समय से इस महारानी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग शहर वासियों की तरफ से की जा रही थी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से महारानी अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया और इस अस्पताल में अन्य सुविधा भी बढ़ाए जाने की मांग भी की जा रही थी. जिसके बाद जगदलपुर के विधायक की पहल पर अब 100 बेड के महारानी अस्पताल में 200 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं रिक्त पड़े 95 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.


जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि अब महारानी अस्पताल में लोगों को सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या हो पाएंगी. वहीं अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती नहीं होने की वजह से लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ ही स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी गई है.

विधायक ने कहा कि अब 200 बेड के महारानी अस्पताल में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेगा. जबकि अन्य 150 बेड भी सुविधायुक्त होंगे. अब शहर वासियों को गंभीर समस्या के लिए शहर से 25 किलोमीटर दूर डिमरापाल अस्पताल में आश्रित नहीं होना पड़ेगा. महारानी अस्पताल में ही अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सकेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.