बस्तर: जिले के भानपुरी पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में शराब जब्ती की है. इस दौरान 2 शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पास से 45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है.
पहला मामला भानपुरी क्षेत्र के बडे आमाबाल गांव का है जहां, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर ने पैरा के नीचे 2 पेटी अंग्रेजी शराब छिपा कर रखी थी. तलाशी लेने के दौरान पुलिस को पैरा के नीचे शराब की 2 पेटी मिली जिसे पुलिस ने जब्त किया.
ढाबा में छिपाई गई थी शराब
दूसरा मामला बस्तरिया ढाबा का है. जहां ढाबा के अंदर संचालक ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब छिपा कर रखा था. पुलिस ने तलाशी के दौरान यहां से भी शराब जब्त की है.
दो आरोपियों को भेजा गया जेल
दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है.
आगे भी की जाएगी कार्रवाई
दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है.
प्रदेश के कई जिलों में की जा चुकी है कार्रवाई
इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में शराब-गांजा की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के कई जिलों से शराब और गांजा जब्त किए गए हैं. बीतें कुछ दिनों पहले रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम सहित अन्य जिलों से गांजा और शराब की जब्ती की गई थी.