गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के कोटखर्रा गांव में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं. ससुराल वालों पर मायके पक्ष ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के भेजरी गांव में रहने वाली निर्मला की शादी साल 2017 में कोटखर्रा गांव के पुष्पेंद्र टांडिया से हुई थी. शादी के बाद से ही निर्मला अपने मायके वालों को बतलाती थी कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता है. कई बार तो विवाद के बाद वो मायके चली जाती थी. कुछ दिनों पहले ही निर्मला ससुराल आई थी. गुरुवार को महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटका पाया गया.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: शव देखने के बाद पड़ोसियों ने मृतका के मायके वालों को जानकारी दी. जानकारी के बाद मायके वाले आनन-फानन में कोटखर्रा गांव पहुंचे. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही वे इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. इधर, पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने शव का पंचनामा किया. फिर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई: मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं. उसकी हत्या की गई है. इधर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही है.