गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. खासकर सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. इस बीच सोमवार देर रात एफएसटी टीम ने तंबाकू से भरे 3 कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर से 45 लाख रुपए का तंबाकू बरामद किया गया है.
चुनाव को लेकर की जा रही वाहनों की चेकिंग: दरअसल, चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस बीच सोमवार देर रात गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एफएसटी टीम ने तंबाकू से भरा तीन कंटेनर जब्त कर लिया है. कंटेनर को ड्राइवर दिल्ली से बैंगलोर की ओर लेकर जा रहा था. इस दौरान एफएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर जांच शुरू की. हालांकि दस्तावेज और कंटेनर की जांच के दौरान करीब 45 लाख रुपये का तंबाकू बरामद किया गया. दस्तावेज सही न होने के कारण एफएसटी की टीम ने गुटखा तम्बाकू से भरे तीनों कंटेनर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. टीम ने जब्त सामानों को जीएसटी टीम को सौंप दिया है.
इधर, इस पूरे मामले में वाहन के चालक ने कहा कि उनके पास सभी दस्तावेज होने के बावजूद उनके वाहन को रोक लिया गया है. काफी दिक्कत हो रही है. वहीं, एफएसटी टीम दस्तावेज सही न होने की बात कह रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इस बीच प्रदेश के सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग को तेज कर दिया गया है. लगातार पुलिस प्रशासन जब्ती कार्रवाई भी कर रही है.