छत्तीसगढ़: नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के दूसरे दिन भी खासा असर देखने को मिला. यात्री बसों के साथ मालवाहक गाड़ियों और ऑटो चालक संघ ने अपनी गाड़ियां सड़कों पर नहीं उतारी. जिसकी वजह से यात्री परेशान होते रहे. वहीं पेट्रोल पंप में भी लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
पेंड्रा में यात्री परेशान: नए मोटर व्हीकल एक्ट के संसोधन करने की मांग को लेकर सोमवार से ट्रक, ट्रॉली सहित सभी कमर्शियल वाहनों के पहिए थमे हुए हैं. ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर संगठन के बाद अब कमर्शियल वाहनों के चालक भी इस हड़ताल का समर्थन करते हुए सड़क पर उतर आए हैं. हड़ताल के दूसरे दिन यात्री बस से लेकर ऑटो- टैक्सी के भी पहिये थम हुए है. सभी ने अपनी गाड़ियों को स्टैंड में खड़ा कर दिया है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए साल पर कई लोग अमरकंटक घूमने पहुंचे लेकिन कोई भी गाड़ी नहीं चलने से वे यहां वहां भटक रहे हैं.
अमरकंटक घूमने आए थे. यहां पहुंचे तो पता चला कि गाड़ी वालों की स्ट्राइक चल रही है. जहां से आए वहां कोई स्ट्राइक नहीं है. 20 लोग आए है. काफी परेशानी हो रही है. घर वापस लौटेंगे.- रामू, संभलपुर
पेट्रोल पंप में पेट्रोल की कमी: ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल में टैंकर चालकों के शामिल होने से पेट्रोल पंप में भी लोड नहीं पहुंच रहा है. जिससे पेंड्रा में कई पेट्रोल पंप में फ्यूल की शॉर्टेज हो गई है. पेट्रोल पंप में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. कुछ पेट्रोल पंप पूरी तरह से ड्राई हो चुके हैं तो कुछ पेट्रोल पंप में लिमिटेड पेट्रोल होने के चलते लिमिट से पेट्रोल दिया जा रहा है.
पब्लिक की भीड़ जमा हो रही है. सभी को पेट्रोल देने की कोशिश हो रही है. बाइक वालों को 200 रुपये का पेट्रोल दिया जा रहा है. कार वालों को 500 रुपये का पेट्रोल दिया जा रहा है. लंबी दूरी वालों को ज्यादा का भी दे रहे हैं. स्टॉक फिलहाल तो है. 1 जनवरी से हड़ताल करनी थी लेकिन टैंकर चालकों ने 2 दिन पहले ही हड़ताल कर दी. इस वजह से लोड नहीं आया-पेट्रोल पंप संचालक
सभी पेट्रोल पंपों में फिलहाल डीजल का पर्याप्त स्टॉक होना बताया जा रहा है. लेकिन शाम तक नया लोड नहीं आने से पंप में पेट्रोल और डीजल का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.