गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर कच्चे मकान में घुस गया. हादसे में जहां पूरा मकान जमीदोज़ हो गया. हादसे के वक्त घर के आंगन में मवेशी भी बंधे हुए थे. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से जानवर भी बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद मौके से ट्रेलर का ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक गाड़ी में कोयला भरा था. ट्रक बिलसापुर से मध्यप्रदेश के कोतमा जा रही थी. शक जताया जा रहा है कि ट्रक में अवैध तरीके से कोयला ले जाया जा रहा था.
रफ्तार का कहर: जिस मकान में तेज रफ्तार ट्रक टकराकर पलट गई उसके आगे ढाबा था और पीछे में मकान. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई शख्स मौजूद नहीं था. हादसे के समय अगर को इंसान वहां मौजूद होता तो जनहानि भी सकती थी. दुर्घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर के फरार होने के बाद ट्रक का मालिक मौके पर पहुंचा. वाहन मालिक और ग्रामीण के बीच सुलह की कोशिश चल रही है. दोनों मिलकर हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया जाएगा. जिस ग्रामीण का घर टूटा है उसका कहना है कि उसके चार मवेशी गाड़ी की चपेट में आए. जिससे मवेशी और मकान दोनों का नुकसान हुआ.
हादसों का हाईवे: पेंड्रा में रफ्तार का कहर कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. बिलासपुर और कोरबा से कोयला लेकर अक्सर ट्रक और ट्रेलर तेज रफ्तार में यहां से गुजरते हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि ड्राइवर जल्दी पहुंचने की कोशिश में गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाते हैं. तेज रफ्तार की वजह से लोडेड गाड़ियां बेकाबू होकर जल्दी पलटती हैं. रिहायशी इलाकों के पास से भी जब ट्रकें गुजरती हैं तो उनकी रफ्तार कम नहीं होती.