गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से खपाने के लिए मध्यप्रदेश से लाया जा रहा धान जब्त किया गया है.मुखबिर की सूचना पर मरवाही पुलिस ने ये कार्रवाई की है. ये धान आधीरात को पिकअप वाहन से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ़ के मरवाही में लाया जा रहा था.फिलहाल पुलिस ने धान को पिकअप वाहन के साथ जब्त कर मामले में आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है.
अवैध धान को खपाने का सिलसिला हुआ शुरु : आपको बता दें कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से अवैध धान लाकर खपाने का सिलसिला शुरु हो चुका है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अवैध तरीके से धान लेकर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था.जिसे वक्त रहते मुखबिरों की सूचना पर मरवाही पुलिस ने सिवनी गांव के चौराहे के पास से जब्त किया है.
कहां लाया जा रहा था धान : पूछताछ के दौरान पिकअप ड्राइवर ने बताया कि वो धान को मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के उमरिया गांव से लेकर छत्तीसगढ़ के मरवाही के पोड़ी गांव के रहने वाले अहिवारा बाई के घर ला रहा था.जो दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के खरीदी केंद्रों में बेचा जाता. फिलहाल मरवाही पुलिस ने धान को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरु की है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में एक नवंबर से धान खरीदी शुरु हुई है.जिसमें किसानों से सरकार धान ले रही है.इस बार सरकार बनने पर किसानों को धान का समर्थन मूल्य पहले से ज्यादा मिलेगा.साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सरकार कर रही है. लिहाजा किसान अपने धान को नहीं बेच रहे हैं.लेकिन तीन दिसंबर के बाद अचानक से धान खरीदी केंद्रों में आवक शुरु होगी.लिहाजा बिचौलिए पहले से ही छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में अपना धान स्टोर कर रहे हैं.ताकि मुनाफा कमाया जा सके.