गौरेला पेंड्र मरवाही: विश्वजीत दास जनजाति कार्य मंत्रायलय के उप महानिदेश हैं. विश्वजीत दास ने शनिवार को बैगाओं के गांव तवाडबरा गांव का दौरा किया. दास ने यहां चल रहे प्रधानमंत्री जनमन योजना की जानकारी ग्रामीण महिलाओं से ली. दास ने गांव के लोगों से योजना के फायदे को लेकर चर्चा की. दरअसल केंद्र सरकार का मकसद है कि गरीब और अति पिछड़ी महिलाओं को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिले. आदिवासी और बैगा जनजाति के लोगों को सरकारी सुविधाएं मुहैया हो सकें. योजनाओं की जानकारी नहीं होना भी ग्रामीण इलाकों में एक बड़ी समस्या है.
जनजाति कार्य मंत्रालय के अफसर पहुंचे गांव: जनजाति कार्य मंत्रालय से जुड़े अफसरों के आने की जैसे ही जानकारी गांव वालों को मिली, बड़ी संख्या में बैगा महिलाएं कार्यक्रम के शिविर में पहुंच गई. शिविर में आए अफसरों ने महिलाओं को जनमन योजना के न सिर्फ फायदे गांव वालों को बताए बल्कि उसका लाभ कैसे लेना है ये भी बताया. जनजाति कार्य मंत्रालय के अफसरों ने इस मौके पर सात हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया. अधिकारियों ने बताया कि बीमार पड़ने पर वो इस आयुष्मान कार्ड से किसी भी निजी अस्पताल में भी पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड को कोई भी अस्पताल लेने से मना नहीं कर सकता है.
जनमन योजना के तहत मिलने वाले लाभ: केंद्र सरकार की जनमन योजना के तहत गरीब परिवारों खासकर महिलाओं को बड़े लाभ केंद्र सरकार मुहैया कराती है. इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण,सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज, स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को तमाम हेल्थ सुविधाएं और पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा आजिविका के साथन, वन अधिकार का पट्टा, राशन से लेकर जनधन खाते तक की सुविधा दी जाती है.