ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर मितानिन ने लगाया प्रताड़ना का आरोप - ग्राम पंचायत धनौली

Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मितानिन ने महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जबकि मामले में मास्टर ट्रेनर खुद पर लगे आरोपों को निराधार बता रही हैं.

Protest of Mitanin in Marwahi
मरवाही में मितानिन का विरोध
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:22 PM IST

स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में पदस्थ स्वास्थ्य मितानिन और मास्टर ट्रेनर मितानिन प्रशिक्षक का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मामले में धनौली गांव की मितानिन के पक्ष में कई मितानिन खड़े हो गए हैं. सभी मास्टर ट्रेनर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कार्रवाई की भी बात कह रहे हैं. इधर, मास्टर ट्रेनर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इधर, अधिकारी आरोपों को निराधार करार देते हुए मामले में पटाक्षेप करने की बात कह रहे हैं.

जानिए पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला गौरेला ब्लॉक का है. ग्राम पंचायत धनौली में स्वास्थ्य मितानिन शिलोचना पूरी सहित अन्य मितानित मास्टर ट्रेनर (मितानिन प्रशिक्षक)ममता सोनी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. शिलोचना पूरी का आरोप है कि मास्टर ट्रेनर ममता सोनी ने झूठी शिकायत कर काम से हटवा दिया है. ममता सोनी ने कई मितानिनों को प्रताड़ित किया है. शिलोचना के मुताबिक ममता सोनी गौरेला ब्लॉक के विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी से मिलीभगत कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. हालांकि ममता सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. ममता सोनी की शिकायत स्वास्थ्य मितानिनों पहले भी रायपुर में किया था.

कुछ मितानिनों की ओर से मुझे परेशान किया जा रहा है और झूठा आरोप लगाकर मुझे नौकरी से निकलवाने की कोशिश की जा रही है. सालों से मैं इस पद पर हूं. किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया. ये मेरे खिलाफ साजिश है. -ममता सोनी, मास्टर ट्रेनर

स्वास्थ्य मितानिन शिलोचना पूरी की शिकायत उसी के मोहल्ले वालों ने की थी. उस पर कार्रवाई की गई, उसे हटा दिया गया. सरपंच ने भी शिलोचना को हटाने का अनुमोदन किया था. हालांकि फिर मोहल्ले के लोगो ने इस मामले में शिलोचना पुरी को वापस रखने के लिए पत्र दिया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामले में ममता सोनी के खिलाफ कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिस पर उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके. -डॉक्टर अभिमन्यु सिंह

कोरबा में 3 माह से नहीं मिली मितानिनों को प्रोत्साहन राशि
Raipur latest news : मितानिनों का एक दिवसीय धरना,पांच सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी
कटघोरा में बुनियादी समस्याओं को लेकर मितानिनों ने निकाली जनयात्रा रैली, सौंपा ज्ञापन

बता दें कि इस मामले में कई मितानिन एक हो गई हैं. सभी शिलोचना के पक्ष में हैं. हालांकि ममता सोनी खुद पर लगे आरोपों को झूठा बतला रही है. वहीं अधिकारी भी मितानिनों के खिलाफ मोहल्ले के लोगों की शिकायत की बात कह रहे हैं. अधिकारी ने भी मितानिनों के आरोप को झूठा बतलाया है.

स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में पदस्थ स्वास्थ्य मितानिन और मास्टर ट्रेनर मितानिन प्रशिक्षक का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मामले में धनौली गांव की मितानिन के पक्ष में कई मितानिन खड़े हो गए हैं. सभी मास्टर ट्रेनर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कार्रवाई की भी बात कह रहे हैं. इधर, मास्टर ट्रेनर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इधर, अधिकारी आरोपों को निराधार करार देते हुए मामले में पटाक्षेप करने की बात कह रहे हैं.

जानिए पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला गौरेला ब्लॉक का है. ग्राम पंचायत धनौली में स्वास्थ्य मितानिन शिलोचना पूरी सहित अन्य मितानित मास्टर ट्रेनर (मितानिन प्रशिक्षक)ममता सोनी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. शिलोचना पूरी का आरोप है कि मास्टर ट्रेनर ममता सोनी ने झूठी शिकायत कर काम से हटवा दिया है. ममता सोनी ने कई मितानिनों को प्रताड़ित किया है. शिलोचना के मुताबिक ममता सोनी गौरेला ब्लॉक के विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी से मिलीभगत कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. हालांकि ममता सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. ममता सोनी की शिकायत स्वास्थ्य मितानिनों पहले भी रायपुर में किया था.

कुछ मितानिनों की ओर से मुझे परेशान किया जा रहा है और झूठा आरोप लगाकर मुझे नौकरी से निकलवाने की कोशिश की जा रही है. सालों से मैं इस पद पर हूं. किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया. ये मेरे खिलाफ साजिश है. -ममता सोनी, मास्टर ट्रेनर

स्वास्थ्य मितानिन शिलोचना पूरी की शिकायत उसी के मोहल्ले वालों ने की थी. उस पर कार्रवाई की गई, उसे हटा दिया गया. सरपंच ने भी शिलोचना को हटाने का अनुमोदन किया था. हालांकि फिर मोहल्ले के लोगो ने इस मामले में शिलोचना पुरी को वापस रखने के लिए पत्र दिया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामले में ममता सोनी के खिलाफ कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिस पर उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके. -डॉक्टर अभिमन्यु सिंह

कोरबा में 3 माह से नहीं मिली मितानिनों को प्रोत्साहन राशि
Raipur latest news : मितानिनों का एक दिवसीय धरना,पांच सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी
कटघोरा में बुनियादी समस्याओं को लेकर मितानिनों ने निकाली जनयात्रा रैली, सौंपा ज्ञापन

बता दें कि इस मामले में कई मितानिन एक हो गई हैं. सभी शिलोचना के पक्ष में हैं. हालांकि ममता सोनी खुद पर लगे आरोपों को झूठा बतला रही है. वहीं अधिकारी भी मितानिनों के खिलाफ मोहल्ले के लोगों की शिकायत की बात कह रहे हैं. अधिकारी ने भी मितानिनों के आरोप को झूठा बतलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.