गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. बार-बार क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अंर्तकलह खुलकर सामने आ रहा है.एक बार फिर शुक्रवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक केके ध्रुव को बाहरी बताते हुए नारेबाजी की. साथ ही विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग की. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा है.
क्षेत्र में दो गुटों में बंटी कांग्रेस: दरअसल, मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विधायक केके ध्रुव का विरोध देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक का विरोध करते हुए उन्हें बाहरी बता रहे हैं. यहां के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी उनको चुनावी मैदान में उतारेगी तो हम पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. लगातार क्षेत्र से आ रहे विरोध के सुर से साफ पता चलता है कि क्षेत्र में कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई है.
विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग: बता दें कि कांग्रेस ने एक बार फिर मरवाही विधानसभा से केके ध्रुव को टिकट दिया है. इसके बाद से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि पार्टी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दे. स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने से नाराज आदिवासी नेताओं ने शुक्रवार को मरवाही के बगड़ी गांव में स्थित देवी चौरा में बैठक की. इसके बाद क्षेत्र से विधायकी के दावेदार स्थानीय आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष से मुलाकात की. केके ध्रुव का टिकट काटे जाने की मांग की है.