ETV Bharat / state

Infighting In Marwahi Congress:गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो गुटों में बंटी कांग्रेस, केके ध्रुव की बढ़ी मुश्किलें

Infighting In Marwahi Congress: गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही विधानसभा में कांग्रेस का अंतर्कलह खुलकर सामने आया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का टिकट काटे जाने की मांग कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. उन्हें बाहरी उम्मीदवार बता रहे हैं.

Infighting In Marwahi Congress
गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो गुटों में बंटी कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:28 PM IST

मरवाही कांग्रेस में अंतर्कलह

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. बार-बार क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अंर्तकलह खुलकर सामने आ रहा है.एक बार फिर शुक्रवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक केके ध्रुव को बाहरी बताते हुए नारेबाजी की. साथ ही विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग की. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा है.

क्षेत्र में दो गुटों में बंटी कांग्रेस: दरअसल, मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विधायक केके ध्रुव का विरोध देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक का विरोध करते हुए उन्हें बाहरी बता रहे हैं. यहां के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी उनको चुनावी मैदान में उतारेगी तो हम पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. लगातार क्षेत्र से आ रहे विरोध के सुर से साफ पता चलता है कि क्षेत्र में कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई है.

Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Bilaspur Election News : क्या बीजेपी के लिए विधानसभा से ज्यादा लोकसभा है जरूरी ?
Show Cause Notice To Congress Leaders :मरवाही विधायक को अपमानित करने का मामला, चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग: बता दें कि कांग्रेस ने एक बार फिर मरवाही विधानसभा से केके ध्रुव को टिकट दिया है. इसके बाद से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि पार्टी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दे. स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने से नाराज आदिवासी नेताओं ने शुक्रवार को मरवाही के बगड़ी गांव में स्थित देवी चौरा में बैठक की. इसके बाद क्षेत्र से विधायकी के दावेदार स्थानीय आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष से मुलाकात की. केके ध्रुव का टिकट काटे जाने की मांग की है.

मरवाही कांग्रेस में अंतर्कलह

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. बार-बार क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अंर्तकलह खुलकर सामने आ रहा है.एक बार फिर शुक्रवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक केके ध्रुव को बाहरी बताते हुए नारेबाजी की. साथ ही विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग की. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा है.

क्षेत्र में दो गुटों में बंटी कांग्रेस: दरअसल, मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विधायक केके ध्रुव का विरोध देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक का विरोध करते हुए उन्हें बाहरी बता रहे हैं. यहां के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी उनको चुनावी मैदान में उतारेगी तो हम पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. लगातार क्षेत्र से आ रहे विरोध के सुर से साफ पता चलता है कि क्षेत्र में कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई है.

Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Bilaspur Election News : क्या बीजेपी के लिए विधानसभा से ज्यादा लोकसभा है जरूरी ?
Show Cause Notice To Congress Leaders :मरवाही विधायक को अपमानित करने का मामला, चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

विधायक का टिकट कैंसिल करने की मांग: बता दें कि कांग्रेस ने एक बार फिर मरवाही विधानसभा से केके ध्रुव को टिकट दिया है. इसके बाद से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि पार्टी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दे. स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने से नाराज आदिवासी नेताओं ने शुक्रवार को मरवाही के बगड़ी गांव में स्थित देवी चौरा में बैठक की. इसके बाद क्षेत्र से विधायकी के दावेदार स्थानीय आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष से मुलाकात की. केके ध्रुव का टिकट काटे जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.