ETV Bharat / state

Goods Train Derail In Pendra: पेंड्रा के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे - पेंड्रा में ट्रेन के डिब्बे पटरी में उतरे

Goods Train Derail In Pendra बिलासपुर कटनी रेल मार्ग में एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया. रात में ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और सुधार काम शुरू किया.

Goods Train Derail In Pendra
पेंड्रा में ट्रेन के डिब्बे पटरी में उतरे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 1:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर देर रात मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया है. जिसके बाद रात में ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया.

कैसे हुआ हादसा? : मंगलवार की रात कोयला लोड मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी. भनवारटंक पार कर खोडरी पहुंचने से पहले रेलवे फाटक के पास तेज आवाज के साथ मालगाड़ी खड़ी हो गई. गार्ड ने वहां जाकर देखा, तो गार्ड केबिन के 2 चक्के पटरी से उतरे हुए थे. गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी चालक और कंट्रोल को दी. कंट्रोल से संबंधित स्टेशनों को जानकारी भेजी गई.

4 घण्टे तक चला सुधार कार्य: इस घटना के बाद बिलासपुर से रेलवे की टेक्नीकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया गया. लगभग 3 से 4 घण्टे तक रेलवे की टीम सुधार कार्य में लगी रही, तब जाकर बोगी को वापस पटरी पर लाया गया. जिसके बाद रेल यातायात सामान्य हुआ और मालगाड़ी को रवाना किया गया. रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है.

बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर रेल लाइन विस्तार का काम जोरों से चल रहा है. जिसके लिए थोक में यात्री गाड़ियों को रद्द भी कर दिया गया है. लेकिन मालगाड़ी के परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है. कटनी सेक्शन पर भी लगातार मालगाड़ी चल रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर देर रात मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया है. जिसके बाद रात में ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया.

कैसे हुआ हादसा? : मंगलवार की रात कोयला लोड मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी. भनवारटंक पार कर खोडरी पहुंचने से पहले रेलवे फाटक के पास तेज आवाज के साथ मालगाड़ी खड़ी हो गई. गार्ड ने वहां जाकर देखा, तो गार्ड केबिन के 2 चक्के पटरी से उतरे हुए थे. गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी चालक और कंट्रोल को दी. कंट्रोल से संबंधित स्टेशनों को जानकारी भेजी गई.

4 घण्टे तक चला सुधार कार्य: इस घटना के बाद बिलासपुर से रेलवे की टेक्नीकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया गया. लगभग 3 से 4 घण्टे तक रेलवे की टीम सुधार कार्य में लगी रही, तब जाकर बोगी को वापस पटरी पर लाया गया. जिसके बाद रेल यातायात सामान्य हुआ और मालगाड़ी को रवाना किया गया. रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है.

बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर रेल लाइन विस्तार का काम जोरों से चल रहा है. जिसके लिए थोक में यात्री गाड़ियों को रद्द भी कर दिया गया है. लेकिन मालगाड़ी के परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है. कटनी सेक्शन पर भी लगातार मालगाड़ी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.