गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन साल की बच्ची की कुंए में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब बच्ची की बड़ी बहन ने अपने पिता पर ही बच्ची को फेंकने का आरोप लगा दिया.लेकिन जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने ऐसी किसी भी संदेह से इनकार कर दिया. साथ ही साथ जांच के बाद किसी भी निर्णय पर पहुंचने की बात कही है.
कहां हुई घटना ? : गौरेला थाना क्षेत्र के हर्रा टोला में कुंए में बच्ची के गिरने से मौत की खबर आई.जिस बच्ची की मौत हुई है.उसका नाम खुशी कोल बताया जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची के कुंए में गिरने के बाद ग्रामीण उसे निकालने के लिए कुंए के पास आए.जिसमें से गांव का एक युवक कुंए में उतरा और बच्ची को बाहर निकाला.बच्ची को बाहर निकालने पर जब उसकी जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी.
''ये महज एक हादसा है. बच्ची खेलते समय कुए में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई है.''- मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी
पुलिस ने हत्या की बात से किया इनकार : वहीं इस घटना के बाद बच्ची की बड़ी बहन का बयान सामने आया.जिसमें वो कहती हुई दिखाई दे रही थी कि बच्ची को उसके अपने ने ही कुंए में फेंका है.लेकिन जब इस बारे में पुलिस से पूछा गया तो पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया बच्ची खेलते हुए कुंए में गिरी है.आगे ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.